फरीदाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोस्ट वांटेड अपराधी मनोज मंगरिया का साथी गिरफ्तार

0
357

क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर धौज थाना क्षेत्र से आरोपी सुंदर को स्विफ्ट गाड़ी में अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना धौज में अवैध हथियार रखने के जुर्म के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुंदर पुत्र राजन, मांगरिया गांव का रहने वाला है और मोस्ट वांटेड अपराधी मनोज मांगरिया का साथी है।

फरीदाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोस्ट वांटेड अपराधी मनोज मंगरिया का साथी गिरफ्तार

मनोज मंगरिया ने ही आरोपी को अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कट्टा उपलब्ध करवाया था।आरोपी के अनुसार वह इसके अलावा अन्य किसी प्रकार की वारदात में शामिल नहीं है।

आरोपी का भाई अशोक उर्फ पाटिल इससे पहले ही मनोज भाटी हत्याकांड में जेल में सजा काट रहा है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।