सरपट पटरियों पर दौड़ेंगी ट्रेन, रेलवे द्वारा किया जा रहा है यह कार्य।

0
302

फरीदाबाद में रेलवे की चौथी लाइन की लूप लाईन का काम शूरू हो गया है। लोगो की बहुत शिकायतें थी। लेकिन अब लोगो की समस्या काफ़ी हद तक कम हो जाएगी। क्योंकि ट्रेन बिना देरी किए सरपट दौड़ेंगी। दरअसल तुगलाबाद व ओखला रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन को रोककर चलाया जाता हैं। जिससे की यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

सरपट पटरियों पर दौड़ेंगी ट्रेन, रेलवे द्वारा किया जा रहा है यह कार्य।

आपको बता दें की ट्रेनो की बेहतर संचालन के लिए
पलवल से तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन तक चौथी रेल लाइन का काम शुरु हो गया है। फरीदाबाद स्टेशन के आसपास ही लाइन बिछाने का काम बाकी है। नयी इमारत के बनने के बाद हाल ही में पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर लाइन बिछाई गई है। सिर्फ़ इतना ही नही चौथी रेल लाइन का प्री नॉन इंटरलॉकिंग काम गुरुवार से शुरू हो गया। इसकी शुरुआत बल्लभगढ़ स्टेशन के यार्ड से हुई।24 फरवरी से 1 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू करके चौथी लाइन को जोड़ा गया था। और अब रेलवे की चौथी लाइन की लूप लाईन का काम शूरू हो गया है। फिलहाल इस कार्य से कोई भी परेशानी नही हुई है।

सरपट पटरियों पर दौड़ेंगी ट्रेन, रेलवे द्वारा किया जा रहा है यह कार्य।

ऐसी उमीदें लगाई जा रही है की इस काम को करीब 4 महीने में कर दिया जाएगा। इसके बाद लूपलाईन के पास प्लेटफॉर्म नम्बर एक ए बनाया जाएगा। इस लूप लाईन के बिछाने से ट्रैनो की रफ्तार बढेगी। अभी तक लोकल ट्रेनों को रोक कर एक्सप्रेस गाड़ियों को निकला जाता था जिसकी वजह से लोगो को परेशानी होती थी। लोगो की अक्सर ये शिकायत रहती थी कि ट्रेन को रोकने की वजह से अक्सर वह समय पर नही पहुँच पाते थे और इसकी कारण उनका ज़रूरी काम छुट जाया करता था।लेकिन अब रेलवे की चौथी लाइन की लूप लाईन की मदद से लोगो को काफ़ी राहत मिलेगी। साथ ही ट्रेन भी बिना रुके चल पाएगी।

Written by: Isha singh