हरियाणा पुलिस की रफ्तार अब होगी पहले से ज्यादा तेज़, जब मिलेंगी यह मनोहर सौग़ात

0
217


फरीदाबाद : सेवा, सुरक्षा, सहयोग उद्देश्य के तहत हरियाणा पुलिस को 630 नए वाहन मिलेंगे। हरियाणा पुलिस जल्द ही हाईटेक होगी। आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन 112 शामिल होने के लिए इन वाहनों को तैयार किया जा रहा है।


हरियाणा पुलिस को दी जायेंगी 630 नई गाड़ियाँ आपातकालीन सेवा अब जल्द होंगी उपलब्ध 90 करोड़ की लागत से ख़रीदी जाएँगी गाड़ियाँ हरियाणा की मौजूदा सरकार ने लोगों की मदद करने के लिए एक अहम क़दम उठाया है। इन वाहनों के आ जाने से रिस्पॉन्स टाइम कम होगा और लोगों को कम समय में मदद मुहैया कराई जा सकेगी।

हरियाणा पुलिस की रफ्तार अब होगी पहले से ज्यादा तेज़, जब मिलेंगी यह मनोहर सौग़ात

इन वाहनों के आ जाने से ग्रामीण क्षेत्र में ३० मिनट के अंदर और शहरी क्षेत्र में 15 मिनट के अंदर मदद मुहैया कराई जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम घटाने के लिए यह क़दम उठाया गया है। हरियाणा पुलिस द्वारा 630 नई गाड़िया खरीदी जा रही है,

जिन पर लगभग साढ़े 4 हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। पुलिस को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी। हरियाणा पुलिस की यह टीम जल्द से जल्द पहुँच कर क्राइम को रोकने में सक्षम और कारगर साबित होगी।

हरियाणा पुलिस की रफ्तार अब होगी पहले से ज्यादा तेज़, जब मिलेंगी यह मनोहर सौग़ात

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने लोगों की मदद के लिए पुलिस की तत्काल मदद मुहैया कराने के मामले में एक अहम क़दम उठाया है। पुलिस का रिस्पांस टाइम घटाने के लिए यह कवायद की जा रही है।हरियाणा की आपातकालीन सेवा 112 में शामिल करने के लिए 630 गाड़ियों का एक बेड़ा तैयार किया जा रहा है।

हरियाणा पुलिस की रफ्तार अब होगी पहले से ज्यादा तेज़, जब मिलेंगी यह मनोहर सौग़ात

हरियाणा सरकार ने आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन के लिए 90 करोड़ ख़र्च किए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी वाहन आपातकालीन उपकरणों से सुसज्जित होंगे।