वायरस के अंधेरे से विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव के प्रकाश की ओर बढ़ते भारत की कहानी

0
322

मार्च 2020 से जब चीन के वायरस ने पूरे देश में आतंक मचा दिया। दौड़ता- भागता भारत अचानक से इस वायरस की वजह से रुक गया और घरों के अंदर कैद होकर रह जिसके बाद भारत कभी पूरी तरीके से खुल ही नहीं पाया।

लोगों के अंदर वायरस को लेकर एक डर उत्पन्न हो गया लोग एक दूसरे से मिलने से डरने लगे। मास्क, सैनिटाइजर जैसी अनजान चीजें अचानक से सभी की ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा बन गई। दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी और जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नहीं जैसी उक्ति लोगों के जीवन जीना का एक सिद्धांत बन गई।

वायरस के अंधेरे से विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव के प्रकाश की ओर बढ़ते भारत की कहानी

वायरस के चलते लगे लॉकडाउन से समाज का कोई भी वर्ग चाहे वो कामकाजी वर्ग हो या उच्च वर्गीय कोई भी अछूता नहीं रहा। लोगों के काम – धंधे बंद गए, प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों की तरफ पलायन करने लगें जिसके कारण काफी मजदूरों की मौत भी हो गई। ये कह सकते है कि ये चीनी वायरस अपने साथ भुखमरी, बेरोजगारी, मंदी अपने साथ लाया।

खैर परिवर्तन ज़िन्दगी का नियम है, लोगों ने इसी जीवन शैली को अपनाते हुए अपनी ज़िंदगी जीनी शुरू कर दी है। सभी के अंदर ये आस थी कि एक न एक दिन इस चीनी वायरस का विनाश होगा और फिर से सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा। जिसका पूरे देश को इंतज़ार था, आखिर आज यानि 16 जनवरी को वो घड़ी आ गई है।

वायरस के अंधेरे से विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव के प्रकाश की ओर बढ़ते भारत की कहानी

आज पूरे देश में वैक्सीनेशन को प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। देश भर के अलग – अलग हिस्सों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिससे भारत विश्वभर में सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव करने वाला देश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से वैक्सीनेशन प्रक्रिया की शुरुआत की। पूरे देश के 3600 केंद्रों पर टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है और आज 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

आपको बता दे कि पूरे देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है।हरियाणा में भी 77 सेंटरों पर 1.90 लाख हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जा रहा । प्रदेश में कोविशील्ड की 2 लाख 41 हजार 500 और कोवैक्सीन की 20 हजार डोज मिली है।

वायरस के अंधेरे से विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव के प्रकाश की ओर बढ़ते भारत की कहानी

वही फरीदाबाद में भी 5 स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जिसमें कौराली स्वास्थ्य केन्द्र, खेडी कलां स्वास्थ्य केंद्र, तिगांव स्वास्थ्य केन्द्र, सेक्टर-3 और 30 एफआरयू सेंटर में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है।

Written By – Rozi Sinha