कोवैक्सीन लगाने के बाद इन बातों का रखे खास ध्यान, नहीं तो हो सकती परेशानी – डॉक्टर हरजिंदर

0
201

शनिवार को आखिरकार जिस कोवैक्सीन का इंतजार करीब एक साल से देश वासियों को था वह आ ही गई। लेकिन उस कोवैक्सीन को लगावाने के लिए के बाद भी कुछ सावधानियों को बरतना जरूरी है नहीं तो आपको कोई ना कोई नुकसान भी हो सकता है। इस बारे में खेड़ी कला स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डाॅक्टर हरजिंदर ने बताया कि साल 2020 में 30 जनवरी को भारत में पहला महामारी का केस सामने आया था। उसके बाद मानों महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा ही देखने को मिला है। लेकिन 16 जनवरी 2021 को उस महामारी से बचने के लिए कोवैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया।

कोवैक्सीन लगाने के बाद इन बातों का रखे खास ध्यान, नहीं तो हो सकती परेशानी - डॉक्टर हरजिंदर

उन्होंने बताया कि इस कोवैक्सीन को लगाने के बाद कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को कोवैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी। दोनों डोज लगने के बाद ही कोवैक्सीन का असर देखा जा सकता है। पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली डोज में अगर किसी को कोवैक्सीन लगाई गई है तो दूसरी डोज भी कोवैक्सीन की लगाई जाएगी। दूसरी डोज लेने के 15 दिनों के बाद एंटीबाॅडी बनना विकसित होती है। उन्होंने बताया कि आज के समय में ज्यादा तर पुरूष किसी न किसी प्रकार का नशा करते है। इसी वजह से कोवैक्सीन लगाने के बाद उक्त व्यक्ति को करीब दो दिनों तक कोई भी नशीला पर्दाथ नहीं लेना चाहिए। क्योंकि नशीले पर्दाथ से इम्यूनिटी पर बुरा असर पड़ता हैं ।

कोवैक्सीन लगाने के बाद इन बातों का रखे खास ध्यान, नहीं तो हो सकती परेशानी - डॉक्टर हरजिंदर

जिसकी वजह से कोई भी इफेक्शन से लड़ने की क्षमता को भी कमजोर बना देता है। उन्होंने बताया कि नशीले पर्दाथ के अलावा कोवैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई ताकत वाली चीजों का सेवन व कोई भी फास्ट फूड का भी सेवन करने से बचना चाहिए। इसलिए कई लोगों के मन में भ्रम है कि कोवैक्सीन लगने के बाद उनको अब महामारी नहीं होगी। लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि कोवैक्सीन को लगाने के बाद अगर कोई गाइडलाइंस का पालन नहीं करता है तो उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कोवैक्सीन लगने के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी सामने आती है तो उसके लिए तुरंत डाॅक्टर के पास जाए।