ग्रीन फील्ड पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा, 41 पेटी अवैध देशी शराब की बरामद

0
207

पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देशों पर कार्य करते हुए ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विष्णु मित्र की टीम ने अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी के कब्जे से देसी शराब संतरा की 41 पेटी बरामद की गई हैं। आरोपी की पहचान इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले विवेक के रूप में हुई है।

कल रात थाना क्षेत्र में गस्त करते समय चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि आरोपी शराब लेकर आने वाला है जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को हौंडा सिविक गाड़ी में रखी अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया।

ग्रीन फील्ड पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा, 41 पेटी अवैध देशी शराब की बरामद

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सूरजकुंड पेट्रोल पंप के पास वाले ठेके से यह शराब लेकर आया था और इसे अपने घर इंदिरा कॉलोनी में लेकर जा रहा था कि रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी विवेक पुत्र विनय फरीदाबाद के इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है और वहीं पर अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। आरोपी को अदालत में पेश करके कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।