गैस गीजर के कारण हुई बच्ची की मौत, उपचार के दौरान डाक्टरों ने किया मृत घोषित।

0
237

फरीदाबाद आईपी कालोनी सेक्टर-31 में रविवार को बाथरूम में नहाते वक्त एक 13 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिया भाकुनी नाम की बच्ची सातवीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी मां भारती भाकुनी भारतीय जनता पार्टी में जिला सचिव हैं।

अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई तो परिजन दरवाजा खोलकर अंदर गए। अंदर जिया बेहोश पड़ी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गैस गीजर के कारण हुई बच्ची की मौत, उपचार के दौरान डाक्टरों ने किया मृत घोषित।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर का कहना है कि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। अनुमान है कि गैस गीजर के कारण बाथरूम में आक्सीजन की कमी हो गई और कार्बन मोनोआक्साइड गैस बन गई।

इससे बच्ची की मौत हुई। फिलहाल बिसरा सुरक्षित कर लिया है। उसे जांच के लिए फारेंसिक साइंस लैब भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट से ही बच्ची की मौत का सही कारण पता चलेगा।