ESI हॉस्पिटल पहुचीं सीमा तिरखा किया कोरोना फाइटर्स का आभार व्यक्त ।

0
515

कोरोना वायरस के संक्रमण से वर्तमान में लगभग पूरा विश्व जूझ रहा है। देश में कोरोना फाइटर्स दिन रात जान की बाजी लगा रहे हैं। इनमें फरीदाबाद जिले के कोरोना फाइटर्स भी पीछे नहीं हैं, बल्कि पूरी लगन और निष्ठा से कोरोना से जंग में योध्दा की भूमिका निभा रहे हैं। इन्ही में से एक है ई एस आई हॉस्पिटल जिसके डॉ अपनी पूरी लग्न के साथ अपनी ड्यूटी निभाकर अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान कर रही है।


भारत की गरीब और कामगार आबादी के लिए तो बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय आ गया है. दुनिया में अब तक ढाई लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि पूरी दुनिया में कोरोना से 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, भारत कोरोना के दूसरे चरण में है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है, कोरोना वायरस की बढ़ती स्पीड को देखते हुए देश की रफ्तार को रोक दिया गया है. पर भारत में डॉक्टर, पुलिसकर्मी से लेकर सफाई कर्मी तक लोगों की जान बंचाने के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं।

इसी को लेकर आज बड़खल विधानसभा की विधायक सीमा तिरखा फरीदाबाद के ई एस आई हॉस्पिटल में पहुचकर वहां के तमाम कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया जो इस दुख की घड़ी में भगवान के रूप में जनता को संजीवनी देने का काम कर रहे हैं इस अस्पताल में लगभग कई कोरोना पीड़ित लोगों का इलाज चल रहा है और कई लोग यहां से स्वस्थ सकुशल घर वापस लौट चुके हैं हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द सभी ठीक हो और अपने घर स्वस्थ सकुशल चले जाए अस्पताल के डीन भाई असीम दास जी और उनकी टीम युद्ध स्तर पर सराहनीय काम कर रही है इसीलिए हम ने मौके पर पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया उनका धन्यवाद किया

इस मौके पर हमारे ई एस आई अस्पताल के सभी डॉक्टर्स नर्सेज पर स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे संघ परिवार की ओर से आदरणीय श्री कृष्ण जी श्री गंगा शंकर जी श्री दीपक अग्रवाल जी श्री राजकुमार जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे और संघ परिवार ने उनको आश्वासन दिया संघ परिवार उनके साथ तन मन धन से खड़ा है और जहां भी उनको जैसे भी उनको हमारी जरूरत पड़े हम दिन रात आपके लिए तैयार हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here