Categories: Government

हरियाणा में 70% बेटियों का लक्ष्य, पहले आत्मनिर्भरता का ज्ञान फिर रखेंगे घर गृहस्थी का मान

एक समय था जब बाल विवाह और लड़कियों को शिक्षा से दूर रखा जाता था और नाबालिग में ही उनके हाथ पीले कर दिए जाते थे बिना लड़कियों की मर्जी जाने। मगर जमाने के साथ और बदलते वक्त के साथ अब हरियाणा की बेटियों की सोच भी बदलने लगी है

और अब बेटियों का मानना है कि उन्हें पहले आत्मनिर्भर होना होगा तभी उन्हें उनकी जिम्मेदारी और घर गृहस्थी की समझ बखूबी होगी।

हरियाणा में 70% बेटियों का लक्ष्य, पहले आत्मनिर्भरता का ज्ञान फिर रखेंगे घर गृहस्थी का मानहरियाणा में 70% बेटियों का लक्ष्य, पहले आत्मनिर्भरता का ज्ञान फिर रखेंगे घर गृहस्थी का मान

दरअसल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विज्ञान विवाह किस सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं परामर्शदाता डॉ प्रोमिला बतरा के द्वारा देश में सर्वे किया गया तो लगभग 70% बेटियों का नजरिया कुछ इसी तरह का था।

जहां बेटियों ने अपने हाथ पीले करने से ज्यादा अपने हाथों में आत्मनिर्भरता का बोझ उठाना बेहतर समझा।

उन्होंने तीन साल से चल रही काउंसिलिग के दौरान बेटियों को लेकर यह सर्वे किया। 17 से 30 साल की बेटियों पर किए गए सर्वे में सिरसा-फतेहाबाद से लेकर अंबाला-करनाल और रोहतक-झज्जर समेत अन्य जिलों की बेटियों को शामिल किया गया।

साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम जैसी मैट्रो सिटी से भी कुछ बेटियों को इसमें शामिल किया।

कुछ मिलाकर 145 बेटियों पर हुए इस सर्वे में सामने आया कि 101 बेटियां यानी कि 70 फीसद बेटियां ऐसी हैं जो शादी से पहले आत्मनिर्भर होना चाहती है।

बेटियों की चाहत यही है कि वह नौकरी या बिजनेस में सफल होने के बाद वह गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना चाहती है। जबकि 30 फीसद यानी 44 बेटियां ऐसी मिली कि जिनकी सोच है कि पढ़ाई के तुरंत बाद गृहस्थी बस जाए तभी बेहतर है।

सर्वे के दौरान प्रदेश में बेटियों से उक्त प्रश्न पूछे गए थे जिसमें उनसे यह जाना गया कि वह शादी से पहले घर गृहस्थी का जीवन व्यतीत करना बेहतर समझती है या फिर आत्मनिर्भर होने के बाद। तो कुछ इस तरह का बेटियों का जवाब

  • पढ़ाई के बाद करियर बनाना चाहिए या गृहस्थी बसानी चाहिए 70 फीसद बेटियों का मानना

आत्मनिर्भर होने के बाद ससुराल में अधिक मान-सम्मान मिलता है

  • कम दहेज में शादी हो जाती है और दहेज के ताने भी नहीं मिलते
  • कामकाजी होने के कारण पति भी अधिक इज्जत करते हैं
  • खुद या घर के खर्च के लिए ससुरालियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता

करीब 30 फीसद बेटियों की यह सोच

  • नौकरी और गृहस्थी में तालमेल नहीं बैठता, जो झगड़े का कारण बनता है
  • सुबह जल्दी जाना और फिर आकर भी काम करना, ऐसे में खुद के लिए समय नहीं मिलता
  • नौकरीपेशा होने के कारण बच्चे होने के बाद स्थिति और भी खराब हो जाती है
  • पढ़ाई के बाद घर गृहस्थी बसाना ही बेहतर रहता है – फतेहाबाद की रहने एमए की छात्रा पूजा (काल्पनिक नाम) का कहना है कि बहुत हो गया, अब किसी पर निर्भर नहीं रहना। यदि हम आत्मनिर्भर होंगे तभी ससुराल में मान-सम्मान मिलता है, नहीं तो कोई भी दहेज के लिए ताने मार देता है।
  • अंबाला निवासी बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा ज्योति (काल्पनिक नाम) का मानना है कि हम भी लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकते हैं। हम क्यों किसी से पीछे रहे। नौकरी करेंगे तो ना मायके पर निर्भर होना पड़ेगा और ना ही ससुराल पर। अपनी मर्जी से बेहतर जिदगी जी सकते हैं।
  • गुरुग्राम की रहने वाली दिव्या (काल्पनिक नाम) टेलीकॉम कंपनी में काम करती है। दिव्या का मानना है कि वह शादी तभी करेगी जब अच्छे पद पर पहुंच जाएगी।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की रिटायर्ड प्रोफेसर प्रो. प्रोमिला बतरा का कहना है कि अब बदलाव का समय आ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों की भी सोच बदल रही है। बेटियां भी हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। माता-पिता को भी समझना होगा कि गृहस्थ जीवन जरूरी है,

लेकिन उससे पहले अगर बेटियां आत्मनिर्भर बन जाए तो बेहतर है। इस सर्वे में खास यह रहा कि प्रोफेशनल कालेज में पढ़ने वाली बेटियों से बात की गई तो उनके ऊपर समय से पहले शादी को लेकर कोई दबाव नहीं मिला।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

5 days ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

5 days ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

6 days ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

1 week ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 weeks ago