HomeFaridabadअब जिलेवासियों को मिलेगी स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अब जिलेवासियों को मिलेगी स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Published on

फरीदाबादवासियों को जल्द ही पार्किंग व्यवस्था से संबंधित एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड जिलेवासियों को ऑटोमैटिक सेंसर लैस पार्किंग सुविधा देने जा रहा है।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा पार्किंग व्यस्था के लिए ब्लू प्रिंट बनने में भी जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पहली स्मार्ट पार्किंग ओल्ड फरीदाबाद पुरानी सब्जी मंडी की जगह पर बनाई जाएगी।

अब जिलेवासियों को मिलेगी स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

एक समय पर यहां करीब ढाई सौ वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। यहां पर गाड़ी खड़ी करने में दो मिनट का समय लगेगा। इस योजना पर करीब 15 करोड़ रूपए तक खर्च किए जायेंगें। यह पार्किंग व्यवस्था कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से संचालित होगी।

दरअसल, जिलेवासियों के लिए पार्किंग की समस्या एक बहुत समस्या है। पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था ना होने के कारण आमजन अपनी गाड़ियों को सड़क के किनारे ही खड़ी कर देते है, जिससे सड़क का आधा हिस्सा घिर जाता है और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन जाती है। बात करे फरीदाबाद के बाजारों की तो चाहे वो एनआईटी की मार्किट या ओल्ड मार्किट या बल्लबगढ़ की पार्किंग की समस्या वहां हमेशा ही बनी रहती है।

अब जिलेवासियों को मिलेगी स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इसी तरह सेक्टरों में लोग अपनी गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ी कर देते हैं। इसी समस्या को देखते हुए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित क्युआरजी अस्पताल के सामने खाली जगह पर सात मंजिला पार्किंग बनाने की तैयारी की है। इसकी योजना भी बनाई जा रही है। जल्द ही इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। टेंडर के अनुसार 2022 तक लोगों को यह स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था सौंप दी जाएगी।

स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था में मिलेगी ये सुविधा
पार्किंग व्यवस्था में लोग मोबाइल ऐप के जरिए यह पता कर सकेंगे की पार्किंग के लिए जगह या नही। लोगों जीपीएस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। पार्किंग स्टेशन में कहां पर कितनी गाड़ियां खड़ी होगी और कितनी गाड़ियां अभी खड़ी है ,इन सब चीजों से संबंधित भी सभी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इतना ही नहीं सभी पार्किंग में सीसीटीवी लगे होंगे। सभी पार्किंग स्टेशन्स के एंट्री और एगिस्ट प्वाइंट पर सेंसर लगेंगे। पार्किंग में सोलर एलईडी लाइट्स भी लगेगी।

Written by – Rozi Sinha

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...