पूर्व बजट की बैठक में वित्त मंत्री के आगे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र से मांगे 5 हजार करोड़

0
217

सोमवार को दिल्ली में बजट पूर्व एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय बजट 2021-22 को लेकर सब ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा केंद्र सरकार से केंद्रीय बजट हरियाणा को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 5 हजार करोड रुपए की मांग रखी है।

पूर्व बजट की बैठक में वित्त मंत्री के आगे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र से मांगे 5 हजार करोड़

बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री को हरियाणा की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए वित्तीय आवश्यकताओं के बारे में अवगत करवाया गया।

वही बैठक खत्म होने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि लघु सिंचाई परियोजनाओं और तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए केंद्रीय बजट 2021-22 में हरियाणा को 1000 करोड़ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए 1000 करोड़ की रकम प्रदान करने की मांग की।

पूर्व बजट की बैठक में वित्त मंत्री के आगे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र से मांगे 5 हजार करोड़

इसके अलावा ग्रामीण विकास, कोविड-19 प्रबंधन, स्वास्थ्य व आधारभूत मेडिकल सुविधाओं के लिए 3000 करोड़ रुपये की मांग की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में करीब दो हजार करोड़ का खर्च कोविड के दौरान हो चुका है। इस खर्च के लिए प्रदेश तैयार नहीं था लेकिन बावजूद इसके सरकार ने यह खर्च वहन किया।

सीएम मनोहर लाल ने आगे बताया कि उनकी सरकार द्वारा अब तालाबों के जीर्णोद्धार पर भी काम किया जा रहा हैं।

पूर्व बजट की बैठक में वित्त मंत्री के आगे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र से मांगे 5 हजार करोड़

जिसके लिए बड़ी रकम की जरूरत है। इन्हीं सब आवश्यकताओं पर केंद्रीय नेताओं से बातचीत हुई है। उम्मीद है हरियाणा को बजट में बड़ी राहत मिलेगी, जिससे प्रदेश की रुकी हुईं विकास परियोजनाएं गति पकड़ेंगी।

बजट पूर्व बैठक में हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और वित्त विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।