क्राईम ब्रांच 85 ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित 2 आरोपियो को दबोचा

0
195

क्राईम ब्रांच 48 ने चोरी करने वाले आरोपी भीम उर्फ भोला और संजय को गुप्त सूत्रो के आधार पर थाना खेडी पुल के पास से थाना मुजेसर के चोरी के मुकदमें में काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपियों की पहचान भीम उर्फ भोला, संजय निवासी जीवन नगर गोछी पार्ट 2 थाना मुजेसर फरीदाबाद के रुप मे हुई है।

क्राईम ब्रांच 85 ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित 2 आरोपियो को दबोचा

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होने थाना BPTP में 31 दिसम्बर को एक चोरी घटना को अंजाम दिया तथा 14 जनवरी को थाना मुजेसर में एक अन्य चोरी घटना को अंजाम दिया है।आरोपियो से एक मोटरसाईकिल और 2000रु नकद बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोप नशे के आदि है आपनी नशे कि पूर्ती के लिए घटनों को अंजाम देते है। आरोपी स्नैचिंग के मुकदमें में जेल जा चुके है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।