Categories: Press Release

शिक्षा बोर्ड द्वारा मिडल कक्षा की सम्बद्धता हेतु बढ़ाई आवेदन की तिथि

शिक्षा बोर्ड द्वारा मिडल कक्षा की सम्बद्धता हेतु बढ़ाई आवेदन की तिथि भिवानी, 18 जनवरी, 2021 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के लिए मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन- पत्र व शुल्क प्राप्ति की तिथि को बढ़ाकर बिना विलम्ब शुल्क सहित 01 फरवरी, 2021 कर दिया गया है तथा विलम्ब शुल्क 5000/- रू ये सहित 02 फरवरी से 12 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षा बोर्ड द्वारा मिडल कक्षा की सम्बद्धता हेतु बढ़ाई आवेदन की तिथि

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह. प्र .से. ने बताया कि मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 2000/-रू ये व अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 8000/-रू ये के साथ आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने आगे बताया कि जिस विद्यालय द्वारा प्रथम बार मिडल कक्षा तक स्थाई मान्यता प्राप्त की है और शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता ली जानी है तो उस विद्यालय द्वारा सम्बद्धता शुल्क 8,000/- रू ये के साथ बोर्ड कार्यालय में आवेदन करना होगा।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 की सम्बद्धता हेतु शुल्क जमा नहीं करवाया गया है, उस विद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 एवं 2020-21 दोंनो वर्षों के लिए सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क जमा करवाया जाना है।

उन्होंने बताया कि सम्बद्धता आवेदन पत्र का नया प्रोफार्मा बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in से डाउनलोड करके पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित शुल्क, नवीनतम समिति का प्रमाण पत्र, स्टाफ स्टेटमैंट व मान्यता की सत्यापति छायापति रसलंग्न की जानी अनिवार्य है।

सम्बद्धता आवेदन- त्र एवं शुल्क दस्ती तौर व डाक के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में जमा करवाया जाना है इसके अतिरिक्त सम्बद्धता शुल्क बैंक ड्राफट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काऊन्टर र नकद भी जमा करवाया जा सकता है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago