अब नहीं लगना पड़ेगा लंबी कतारों में, मिस्ड कॉल से मिलेगी ये जबरदस्त सुविधा।

0
265

प्रदेश भर में हरियाणा बिजली वितरण निगमों द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मिस्ड कॉल सर्विस शुरू की गई है, जिसमें उपभोक्ताओं को एक मिस कॉल के माध्यम से एक लिंक प्राप्त होगा जिससे वह अपना बिजली बिल डाउनलोड कर भुगतान कर सकते है।

बिजली निगम के प्रवक्ता के अनुसार उत्तर हरियाणा बिजली निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल के माध्यम से अपने बिल के बारे में जानकारी ले सकते है। उत्तरी हरियाणा बिजली निगम के उपभोक्ता 7087019636 नंबर तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता 7082102200 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने बिल से संबंधित सूचना प्राप्त कर ऑनलाइन माध्यम से सीधे बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा लाभ
बिजली विभाग द्वारा मिली इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर बिजली मीटर अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। सब्सिडी और इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को आधार अपडेट करवाना होगा तभी सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इस सुविधा से उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल के लिए मीटर रीडर और डिलीवरी का इंतेज़ार नही करना पड़ेगा।

अब नहीं लगना पड़ेगा लंबी कतारों में, मिस्ड कॉल से मिलेगी ये जबरदस्त सुविधा।

वही बात करे फरीदाबाद की तो जिले में बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। निगम द्वारा समय पर बिजली बिल की डिलीवरी नही की जाती है वहीं बिल में गड़बड़ी देखने को मिलती है।

वही हाल ही में बिजली निगम द्वारा फरीदाबाद सहित कुछ अन्य जिलों में प्रीपेड बिलिंग की सुविधा शुरू की गई है। प्रीपेड कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को कोई भी अन्य सिक्योरिटी जमा नही करवानी होगी।

ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि बिजली निगम द्वारा आम जनता को दी जाने वाली ये सुविधा आम जनता के लिए कितनी कारगर सिद्ध हो पाती है।