अब यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, प्लान हो रहा तैयार

    0
    298

    यमुना एक्सप्रेस वे पर हाईस्पीड ट्रेन दौड़ सकती है। अगर सबकुछ योजना के हिसाब से चला तो जल्द ही यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हाइस्‍पीड ट्रेन दौड़ेगी। बुलेट ट्रेन से यात्री दिल्ली से चलकर नोएडा एयरपोर्ट तक 21 मिनट में पहुंच जाएंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के पास बुलेट ट्रेन योजना की प्राथमिक रिपोर्ट पहुंच गई है।

    यमुना एक्सप्रेस वे हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने जा रहा है। दिल्‍ली-वाराणसी हाइस्‍पीड रेल कॉरीडोर यहां से होकर गुजर सकती है। पहले लड़ाकू विमान का ट्रायल और अब इस पर हाइस्पीड ट्रेन दौड़ाने की तैयारी की जा रही है।

    अब यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, प्लान हो रहा तैयार

    दिल्ली से वाराणसी के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन नोएडा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर दौड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्‍सप्रेस वे के दोनों ओर की सड़कों के बीच में हाइस्‍पीड रेल का कॉरिडोर बनाया जा सकता है। योजना के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में हाइस्‍पीड रेल का स्‍टेशन बनाया जा सकता है।

    अब यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, प्लान हो रहा तैयार

    सरफेस पर एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के सहारे इसका ट्रैक बनाने की योजना है। एयरपोर्ट की निर्माणकर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन को पत्र भेजकर टर्मिनल बिल्डिंग में स्टेशन बनाने का आग्रह किया है। इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिग का ट्रायल हुआ था। जिससे कि आवश्यकता होने पर मथुरा और इसके आसपास से लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और उड़ान भरी जा सके।

    अब यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, प्लान हो रहा तैयार

    हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन, एक्सप्रेसवे की दोनों सड़कों के बीच की जगह में एक कॉरिडोर बनाने की प्लानिंग कर रहा है। दिल्ली से वाराणसी तक कुल 816 किलोमीटर लंबा सफर मात्र चार घंटे में पूरा हो जाएगा। बुलेट ट्रेन एक्सप्रेसवे के समानांतर जेवर तक जाएगी।