कर्नाटक ट्रेनिंग कैंप में अपने गुरु को पाकर उत्साहित हुए अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल

0
174

कर्नाटक के बेल्लारी में टोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रहे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल अपने कोच को पाकर काफी उत्साहित हैं। अब भारतीय ट्रेनिंग कैंप में उनके कोच अनिल धनखड़ उन्हें ओलंपिक की तैयारी करवाएंगे। कर्नाटक में अपने कोच से मिलने के बाद बॉक्सर अमित पंघाल ने उनके साथ अपनी एक फोटो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि खिलाड़ी के जीवन में कोच के महत्व बहुत ही अहम होता है।

कर्नाटक ट्रेनिंग कैंप में अपने गुरु को पाकर उत्साहित हुए अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल

उन्होंने कहा कि कोच के बिना कोई भी खिलाड़ी नहीं होता है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सफल कोच दूरदर्शी होते हैं, क्योंकि उनके द्वारा खिलाड़ी के दिमाग में सेट की गई सफलता की तस्वीर होती हंै। उसके बाद हर खिलाड़ी सिर्फ जीत की ओर ध्यान देता है। कोच के बिना कोई भी खिलाड़ी पूरा नहीं होता है। गुरू स्कूल में पढ़ाई करवाने वाला ही नहीं होता है । बल्कि जिंदगी में कुछ काम करने के लिए प्रेरित करने वाला भी होता है।

कर्नाटक ट्रेनिंग कैंप में अपने गुरु को पाकर उत्साहित हुए अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल


गौरतलब है कि पांच जनवरी 2021 से भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कर्नाटक के बेल्लारी में ओलंपिक की तैयारियों के लिए कैम्प चल रहा है। सितंबर 2019 से बॉक्सर पंघाल की इच्छा थी कि उनके बेसिक कोच अनिल धनखड़ द्वारा उनकी तैयारी के लिए उन्हें ओलंपिक तक भारतीय कैम्प में आने की अनुमति दे दी जाए। जिसके बाद बॉक्सिंग मुक्केबाजी संघ ने कोच अनिल धनखड़ को कैम्प में जाने की खेल प्राधिकरण से सिफारिश की। इस सिफारिश को मानते हुए कोच को कैम्प में भेजने की अनुमति मिली। ट्रेनिंग कैंप में अपने कोच को पाकर बॉक्सर पंघाल बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

कर्नाटक ट्रेनिंग कैंप में अपने गुरु को पाकर उत्साहित हुए अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल

कैम्प में कोच अनिल धनखड़ के तैयार किए हुए चार बॉक्सर और भी हैं। इनमें नवीन झाझड़िया (91), बृजेश यादव (81) , सचिन दहिया (81) , अंकुश दहिया (63) शामिल है। अपने बेसिक कोच के साथ ट्रेनिंग की अनुमति मिलने से सभी बॉक्सरों ने खेल प्राधिकरण का आभार जताया है।