देश में चौथे नंबर पर फरीदाबाद, कोई नही ले पा रहा राहत की सांस।

0
191

लोगों को फिलहाल प्रदूषण से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। दो दिन राहत के बाद एक बार फिर जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर पहुंच गया है। यह प्रदूषण की खतरनाक श्रेणी में आता है।

मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 416 दर्ज किया गया। इससे देशभर के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में फरीदाबाद चौथे स्थान पर रहा। वहीं, 436 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद पहले स्थान पर रहा।

कोहरा छाने व ठंड बढ़ने के कारण प्रदूषित कण भारी होकर जमीन के करीब आ गए हैं। वहीं हवा की गति थम सी गई है। इससे प्रदूषित कण एक जगह ही थम गए हैं।

देश में चौथे नंबर पर फरीदाबाद, कोई नही ले पा रहा राहत की सांस।

बीते दो दिनों से फरीदाबाद का एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में बना हुआ था। बृहस्पतिवार को फरीदाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा था और शुक्रवार को दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। शनिवार को 416 एक्यूआई रहा।

हालांकि हवा चलने से रविवार को एक्यूआई में गिरावट देखने को मिली थी। रविवार को एक्यूआई 297 दर्ज किया गया था। दो दिन से हवा फिर प्रदूषित होने लगी है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो सेक्टर-16 क्षेत्र में एक्यूआई 431 और एनआईटी क्षेत्र में 404 एक्यूआई दर्ज किया गया।

बल्लभगढ़ क्षेत्र का एक्यूआई 320 रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश के अनुसार कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। हल्की हवा चलने के बाद यह कम होने लगेगा।