तिगांव के गांव बद्रोला में 5 दिन से बिजली नहीं, लॉक डाउन में नहीं हो रही सुनवाई

0
525

तिगांव के गांव बद्रोला में 5 दिन से बिजली नहीं, लॉक डाउन में नहीं हो रही सुनवाई : जिला फरीदाबाद को अद्योगिक नगरी कहा जाता है और यहां ग्रामीण क्षेत्र की भी अपने आप में ही एक पहचान है ।अधिकतर बड़ी बड़ी कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित है ।

जिनमे से तिगांव विधान सभा क्षेत्र का इलाका सबसे बड़ा और सबसे अधिक गांव का क्षेत्र है । यदि गौर करा जाए तो फरीदाबाद जिले में आने वाले कई गावों को विकसित कर दिया गया है ।


लेकिन अभी भी कुछ गांव ऐसे है जहां आज भी लोग परेशानियों का सामना कर रहे है ।परेशानियां जैसे कि बिजली, पानी ,सड़क इत्यादि परेशानियों का कई गांव सामना कर रहे है ।

तिगांव विधानसभा क्षेत्र के बद्रोला गांव में पिछले 5 दिनों से बिजली नहीं आ रही है । जिसकी वजह से किसानों को परिस्थिति इस महामारी के दौरान और भी ज़्यादा दुखदाई हो चुकी है ।

किसान की फसल , हरा चारा,सब्जियों की खेती बर्बादी कि ओर जा रही है । किसानों को खेतों में पानी देना होता है , रात के समय भी खेत कि रखवाली करनी होती है इस दौरान केवल बिजली ना होने से उनका काम कई गुना बढ़ जाता है ।

ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान रियायत तो दे दी गई है लेकिन बिजली विभाग लापरवाही उन्हें लॉक डाउन से भी अधिक परेशानी में डाल रहे है । बिजली ना आने के कारण गांव बद्रोला में किसानों की बढ़ती परेशानी का उपाय बिजली विभाग ही हल कर सकता है । इसलिए इस गांव की सहायता के लिए जिला प्रशासन फरीदाबाद का ध्यान इस गांव की ओर जल्द से जल्द चला जाए तो किसानों के लिए भारी नुकसान होने से बचाया जा सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here