सरकार ने किया यह पत्र जारी, इसमे दी गयी जानकारी होगी हर नागरिक के लिए ज़िम्मेदारी

    0
    255

    देशभर में सरकार द्वारा कई सेवाएं शुरू कि जाती है जिसका लाभ आम जनता उठा सकती है। सरकार द्वारा निकाली गयी इन योजनाओ का लाभ जनता उठा सके इसके लिए हर राज्य कुछ महत्वपुर्ण सूचनाएं जारी करते है। कुछ समय पहले हरयाणा सरकार ने भी ‘ हरयाणा पहचान पत्र ‘ योजना का आरम्भ किया।

    सरकार ने किया यह पत्र जारी, इसमे दी गयी जानकारी होगी हर नागरिक के लिए ज़िम्मेदारी

    6 जनवरी को हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा की थी कि हरयाणा में जल्द ही 544 सेवाओ का लाभ परिवार पहचान पत्र के तहत दिया जायेगा। इस पर सत्यापित डाटा सरकारी सेवाओ का लाभ देने में मदद करेगी। 11 जनवरी तक करीब 114 सेवाओ को पीपीपी व मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल से जोड़ा गया था, साथ ही यह दावा किया कि पीपीपी के द्वारा सरकरी वित्तपोषित योजनाओ में होने वाले भ्रष्टाचार को भी यह कम करेगा।

    उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि फसल प्रदर्शन, फसल विविधीकरण, विक्रेता और खुदरा व्यापारी, कीटनाशक लाइसेंस, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा मिशन, सूक्ष्म सिचाई, जल प्रबंधन, बीज वितरण, पशुपालन और डायरी विभाग रोजगार अफसर के लिए आवेदन, शूकर पालन इकाइयों कि इस्थापना, डायरी इकाइयों कि इस्थापना, मुख्यमंत्री भेड़- बकरी पालन उत्थान योजना, इन सभी सेवाओ के लिए परिवार पहचान पत्र आईडी जमा करवाना अनिवार्य है।

    सरकार ने किया यह पत्र जारी, इसमे दी गयी जानकारी होगी हर नागरिक के लिए ज़िम्मेदारी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी सरकारी सेवाओ के लिए चल रही प्रक्रिया में पहचान पत्र आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हरयाणा ही एक ऐसा मात्र राज्य है जहाँ यह प्रक्रिया चल रही है। राज्य के सभी लोगो के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा क्योंकि 31 मार्च के बाद पहचान पत्र द्वारा ही लोगो को सरकार कि योजनाओ और सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

    हरयाणा के जिलों में कुछ ऐसे लोग भी है जिनका अभी पहचान पत्र नहीं बना। प्रत्येक नागरिक कि यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपना पहचान पत्र जारी करवाए, इसके तहत किसी भी व्यक्ति को सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने कि जरूरत नहीं है।

    हरयाणा सरकार द्वारा यह पत्र आप घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। 14 अंकों का विशिष्ट यह पत्र में व्यक्ति कि महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होगी।

    Written by – Aakriti Tapraniya