ठंड का कहर अब भी जारी, घने कोहरे और प्रदूषण ने किया जीना बेहाल

0
253

पिछले कुछ हफ्तों से देश में सबसे ज़ादा प्रदूषित रही फरीदाबाद कि सड़कें। मौसम विभाग के मुताबित शनिवार को वायु गुण सूचकांक 416 रहा। बढ़ती सर्दी और प्रदूषण से लोगो को काफी दिक्कतें और परेशानियां उठानी पड़ी।

सर्दी कि कारण से हर साल वायु प्रदूषण बढ़ता नज़र आता है जिसके चलते सुबह दफ्तर जाने वाले व्यक्तिओ के लिए यह दुविधा बन जाती है।शनिवार को प्रदूषण के कारण फरीदाबाद चौथे स्थान पर रहा वहीँ ग्रेटर नोयडा पहले, नोयडा दूसरे तो गाजियाबाद तीसरे स्थान पर था।

ठंड का कहर अब भी जारी, घने कोहरे और प्रदूषण ने किया जीना बेहाल

ठण्ड से ठिठुर रहे कुछ लोगो को हर वर्ष अपनी जान गवानी पड़ जाती है तो वहीं बढ़ते प्रदूषण से साँस लेने में दिक्कते होती है। सुबह के समय सड़कों पर छाया कोहरा काफी खतरनाक साबित होता है, क्योंकि हवाओ में चल रही धुंध, वाहनों से निकला धुँआ, और मशीनो के निर्माण से हवा में आयी गन्दगी जिससे नजदीकी चीज़े नहीं दिख पाती और इसके कारण कई जगहों पर एक्सीडेंट्स जैसी घटनाएं हो जाती है।

डॉक्टरों के मुताबित ऐसी व्यवस्था में लोगो को सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। हर साल सर्दी के साथ साथ वायु प्रदूषण में भी कोई गिरावट नहीं होती। कुछ दिनों पहले बल्लबगढ़ के पुलिस चौकी के इंचार्ज उमेश कुमार ने प्रदूषण के तहत कुछ जानकारियां दी।

ठंड का कहर अब भी जारी, घने कोहरे और प्रदूषण ने किया जीना बेहाल

उनका कहना है कि सड़कों पर जगह जगह कूड़ा फैला हुआ होता है और ऐसे में लोग कभी कभी में कूड़े को आग लगाकर प्रदूषण फैलते है। इन छोटी छोटी चीज़ो कि समझ हम सबको रखनी बहुत जरूरी है, और प्रदूषण को कम करने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना चाहिए।

बात दे शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा। फ़िलहाल दिन में हल्की धूप के साथ ठंडी हवाओ का भी चलना जारी है लेकिन शाम और सुबह को ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही।

Written by – Aakriti Tapraniya