बल्लभगढ़ में 32 वें सड़क सुरक्षा माह में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने बारे किया जागरूक

0
226

पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह के दिशा निर्देशों के तहत बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने 32वां सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया गया। इस आयोजन में सहायक पुलिस आयुक्त जयवीर राठी, थाना बल्लभगढ़ सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुदीप, सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र, इंस्पेक्टर नरेंद्र व अन्य पुलिसकर्मी व एस के शर्मा सहित कई रोड सेफ्टी ऑफिसर मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में लोगों को सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त जयवीर राठी नी लोगों को सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियां बरतने की हिदायत दी। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व गाड़ी चालकों को सीट बेल्ट लगाने के बारे में जागरूक किया गया।

बल्लभगढ़ में 32 वें सड़क सुरक्षा माह में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने बारे किया जागरूक


उन्होंने कहा कि दुर्घटना से देरी भली है इसलिए वाहन चलाते समय जल्दबाजी ना करें और ध्यानपूर्वक गाड़ी चलाएं ताकि आप अपने साथ.साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।
रोड सेफ्टी आर्गलाइजेशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एस के शर्मा ने बताया कि सड़क पर होने वाली सबसे ज्यादा दुर्घटना बाइक सवारों की होती है। बाइक सवार हेलमेट तो लगा लेते है लेकिन वह अन्य किसी शरीर पर कोई सेफ्टी नहीं लेते है। जिसकी वजह से कई बार अन्य जगहों पर चोट लगने की वजह से उनकी मृत्यु हो जाती है। इसलिए लोगों को अन्य शरीर के अंगों पर भी कोई न कोई सेफ्टी पहननी चाहिए।

बल्लभगढ़ में 32 वें सड़क सुरक्षा माह में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने बारे किया जागरूक


वहीं ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र का कहना है कि महामारी के दौरान युवाओं ने वाहनों को चलाना सीख लिए। जिसके चलते उनका चालान भी हुआ है। लेकिन परिजनों को 18 साल से कम उम्र वाले युवा को वाहन चलाने के लिए नहीं देना चाहिए। अगर वह ऐसा करते है तो बच्चे के साथ साथ परिजनों पर भी कार्यवाही हो सकती है। आज भी गांवों में खास कर खेतों के काम के लिए परिजनों छोटे बच्चों को वाहन चलाने के लिए दे देते है। ऐसा नहीं करना चाहिए।