क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने शातिर आरोपी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

0
245

क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी उप निरीक्षक जगमिंदर व उनकी टीम ने शातिर चोर आकाश को अवैध देसी कट्टे के साथ थाना सेक्टर 7 एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि उनके पास 1 देसी कट्टा,1 जिंदा कारतूस, इको गाड़ी का 1 ईसीएम, 1 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी और 6500 नगद किए बरामद किए।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी उप निरीक्षक जगमिंदर ने बताया कि आरोपी ने इससे पहले कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इन आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी के 5 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से चोरी के विभिन्न मुकदमों के तहत इको गाड़ी का 1 ईसीएम, 1 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी और ₹6500 नगद बरामद किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने शातिर आरोपी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि आरोपी अव्वल दर्जे नशेड़ी हैं। इसीलिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता हैं। उन्होंने बताया कि नशे के लिए वह छोटी मोटी चोरी के साथ साथ बड़ी चोरी भी कर लेते है। चोरी की वारदात में पकड़े भी जा चुके है। आरोपी चोरी के मुकदमों में कई बार जेल की हवा खा चुका है। आरोपी चोरी करते समय कई बार लोगों द्वारा धरा गया जिसमें आरोपी की जमकर धुनाई हुई। कई बार धुलाई होेने के बाद उसने अपनी सुरक्षा के लिए इंतजाम करने के बारे में सोचा।

क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने शातिर आरोपी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

इसीलिए अपनी सुरक्षा हेतु आरोपी उत्तर प्रदेश से देसी कट्टा लेकर आया था ताकि लोगों को डरा कर मौके से फरार हो सके। आरोपी आकाश पुत्र परशुराम पलवल जिले के दूधोला गांव का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी उप निरीक्षक जगमिंदर ने बताया कि सूचना मिलने पर उनकी टीम चोरों को पकड़ने के लिए प्लान करती है। जिसके बाद उक्त प्लान पर कार्य करके उनको पकड़ने की कोशिश करती है।