सभी को रहता है बुलेटिन का इंतजार , फरीदाबाद में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार ।

0
571

हर एक दिन बीतने के साथ फरीदाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है लेकिन कोरोना ने फरीदाबाद मानो अपना डेरा जमा कर रख दिया है । पिछले दिनों में हर बीते समय के साथ फरीदाबाद के क्षेत्रों से करोना के मरीजों की पुष्टि की जा रही है। लगातार रोज़ाना केस आते जा रहे है , आज सुबह तक कोई नया मामला सामने नहीं आया लेकिन शाम होते होते कोरोना ने 3 लोगों को अपनी चपेट में लेलिया ।

जानिए कौन है आज के 3 नए कोरोना मरीज ।

हम आपको उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते लेकिन अपने पाठकों की सावधानी के लिए किस इलाके से मामला सामने आया, ये हम अपने पाठकों को अवश्य बताएंगे ।


1- सेक्टर 7 के 46 वर्षीय पुरुष ।
2- मवेई से 65 वर्षीय पुरुष।
3 – जवाहर कॉलोनी से 65 वर्षीय पुरुष ।

तीनों इलाके एक दूसरे से काफी दूरी पर है ।इन इलाकों में आज कोरोना पॉजिटिव केस आने से सख्ती बढ़ा दी गई है ।

आए दिन कोरोना संक्रमित की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है ।लेकिन प्रशासन अपनी ओर से एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है ।
इसके चलते कई गलियों को सील किया गया तो कभी कंटेनमेंट जोन की संख्या को बढ़ा दिया गया ताकि लोग जागरूक हो इस बीमारी की गंभीरता को समझ सके और खुद को और खुद के परिजनों को इससे दूर रख सकें। इसके अलावा फरीदाबाद की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डबुआ मंडी को भी 16 मई से लेकर 19 मई तक के लिए बंद कर दिया गया।

आज वायरस के संक्रमण से 3 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाए गए। जिससे स्वास्थ्य विभाग सहित फरीदाबाद निवासियों की एक बार फिर चिंता और भी ज़्यादा बढ़ती नज़र आईं। फरीदाबाद निवासी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में कोरोना वायरस का कहर खत्म हो जाए और जल्द ही आमजन अपनी पुराने दिनचर्या को अपने जीवन में सुचारू रूप से ला सके।

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 7578 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1728 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 5845 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 7431 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 7238 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 6806 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 285 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 150 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 62 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा चार पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 77 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक छह मरीजों की मौत हो चुकी है।

अब देखना ये है की कुरौना काल के बादल आखिर फरीदाबाद शहर से कितने दिनों बाद अलविदा कहेंगे और इन्हें दूर करने के लिए शहर वासियों को ही जागरूक होना होगा अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपनों की सुरक्षा भी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here