बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया, निगम में छिड़ा युद्ध

0
265

सरकारी महकमें में अधिकारी और कर्मचारी के बीच मतभेद होना आम बात है और फरीदाबाद नगर निगम में तो ऐसे बहुत से कर्मचारी और अधिकारी है जिनके बीच ऐसा मतभेद देखने को मिलता है, ऐसा ही एक मामला संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान तथा नगर निगम कर्मचारियों का सामने आया है जहां नगर निगम कर्मचारी और प्रशांत अटकान आमने सामने आ गए है।

म्यूनिसिपल कॉर्पोरशन एम्पलॉयस फेडरेशन के कर्मचारियों ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। कर्मचारियों का कहना है कि प्रशांत अटकान नगर निगम परिसर में संपत्ति कर वसूली के संबंध में गलत तथ्यों के आधार पर कर्मियों को जिम्मेदार ठहरा रहे है।


दरअसल, मंगलवार को प्रशांत अटकान ने कहा था कि नगर निगम ने केनरा बैंक से लीज और संपत्ति कर के करीब 1.5 लाख रुपए लेने है, अगर कर की वसूली नहीं हो पाती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी और बैंक प्रबंधन के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया, निगम में छिड़ा युद्ध

अब बुधवार को फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश जांगलान ने कहा कि संयुक्त आयुक्त ऐसा करके शाखा की छवि ख़राब कर रहे है। उन्होंने सांसद कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसको लेकर 22 जनवरी को कर्मचारी निगमायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे।

इस पूरे मामले में संयुक्त आयुक्त अटकान का कहना है कि पिछले वर्ष 4 दिसंबर को तत्कालीन निगमायुक्त यश गर्ग ने केनरा बैंक से वसूली के लिए एक कमेटी बनाई थी, कमेटी ने अब तक इसको लेकर कोई रिपोर्ट पेश नही की है।

बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया, निगम में छिड़ा युद्ध

अगर बैंक प्रबंधन ने जानकारी दी है कि वह 6 फरवरी को निगम परिसर से बैंक को स्थान्तरित कर देंगे और कर वसूली की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों की ही बनती है।

अब देखना होगा कि नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान और म्यूनिसिपल कॉर्पोरशन एम्पलॉयस फेडरेशन के कर्मचारियों का ये मतभेद कब तक हल हो पाता है।

Written by Rozi Sinha