शहर में लोग लगातार यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। लेकिन शहर में इन दिनों सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इसके तहत बृहस्पतिवार को ट्रैफिक पुलिस ने एनआईटी जोन में सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों को नियमों के बारे में समझाया। पुलिस ने इस दौरान सड़क पर खड़ी गाड़ियों के फोटो भी लिए। हालांकि लोगों को समझा कर छोड़ दिया गया, लेकिन शुक्रवार से गाड़ी सड़क पर खड़ी मिलती है तो उसका चालान किया जाएगा।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह भारत में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में मनाया जाता है। हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष, 2021 में सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय किया है।
वर्ष 2015 में यह दिवस 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया गया था।[1] राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन प्रत्येक वर्ष 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक मनाया जाता है। थाना ट्रैफिक प्रभारी राजीव कुंडू ने बताया कि लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा। तिकोना पार्क में सबसे ज्यादा नो पार्किंग की समस्या होने के कारण यहां खड़ी गाड़ियों के फोटो लिए गए। जिले में अब एक माह तक सड़क सुरक्षा माह चलाया जाएगा।
पुलिस ने पहले आपको समझाया लेकिन अब लगातार चालान कटेगा। आज से इस शहर में चालान काटे जा रहे हैं। सड़क पर लोगों को वाहन चलाने के दौरान आ रही परेशानियों को भी नोट किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अंत में सभी परेशानियों को संबंधित विभागों को भेजकर उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा।