केएमपी एक्सप्रेसवे पर जाकर प्रवासी मजदूरों के लिए गाड़ी का प्रबंध कराया कांग्रेसी नेता अफताब ने।

0
465

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कल मंगलवार को कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर पहुंचकर वहां से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों की स्तिथि जानी। नूह विधायक आफताब अहमद ने मरीजों को केला, पानी, बिस्किट आदि बांटे और फिर खुद अपनी तरफ से वाहन करके मजदूरों को उनके घर रवाना किया।

चौधरी आफताब अहमद के साथ उनके पुलिस सुरक्षा कर्मियों को देखकर मजदूरों थोड़ी दूर रुक गए और डरकर वापस होने लगे, उन्हें लगा कि पुलिस उन पर बल प्रयोग करेगी। लेकिन कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने जोर जोर से आवाज लगाकर उनको आश्वस्त किया कि वो उनकी मदद को आए हैं। ये सुनकर सभी मजदूर उनके पास आ गए और भावुक हो गए। आफताब अहमद ने उन्हें दिलासा दिलाते हुए अपनी तरफ से वाहन का इंतजाम कर के उन्हें खाने पीने के सामान के साथ विदा कर दिया। इस दौरान आफताब अहमद ने केएमपी पर कई किलोमीटर चलकर जायज़ा लिया।

पत्रकारों से बातचीत में सीएलपी उप नेता आफताब अहमद बीजेपी सरकार की नाकामी पर बेहद गर्म नजर आए। उन्होंने कहा कि 56 दिन बीत जाने के बाद भी मजदूर हजारों की संख्या में सड़क पर मारा मारा फिर रहा है, वो घर नहीं पहुंच पा रहा है। सैंकड़ों मजदूर रास्ते में जान गवां चुके हैं, ये बहुत दुखद है।

नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी की चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार मजदूरों, गरीबों के लिए कुछ भी नहीं कर पाई है, जो मजदूर पसीना बहाकर देश निर्माण करता था आज वो आंखों से खून बहाकर रो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here