केएमपी एक्सप्रेसवे पर जाकर प्रवासी मजदूरों के लिए गाड़ी का प्रबंध कराया कांग्रेसी नेता अफताब ने।

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कल मंगलवार को कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर पहुंचकर वहां से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों की स्तिथि जानी। नूह विधायक आफताब अहमद ने मरीजों को केला, पानी, बिस्किट आदि बांटे और फिर खुद अपनी तरफ से वाहन करके मजदूरों को उनके घर रवाना किया।

चौधरी आफताब अहमद के साथ उनके पुलिस सुरक्षा कर्मियों को देखकर मजदूरों थोड़ी दूर रुक गए और डरकर वापस होने लगे, उन्हें लगा कि पुलिस उन पर बल प्रयोग करेगी। लेकिन कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने जोर जोर से आवाज लगाकर उनको आश्वस्त किया कि वो उनकी मदद को आए हैं। ये सुनकर सभी मजदूर उनके पास आ गए और भावुक हो गए। आफताब अहमद ने उन्हें दिलासा दिलाते हुए अपनी तरफ से वाहन का इंतजाम कर के उन्हें खाने पीने के सामान के साथ विदा कर दिया। इस दौरान आफताब अहमद ने केएमपी पर कई किलोमीटर चलकर जायज़ा लिया।

पत्रकारों से बातचीत में सीएलपी उप नेता आफताब अहमद बीजेपी सरकार की नाकामी पर बेहद गर्म नजर आए। उन्होंने कहा कि 56 दिन बीत जाने के बाद भी मजदूर हजारों की संख्या में सड़क पर मारा मारा फिर रहा है, वो घर नहीं पहुंच पा रहा है। सैंकड़ों मजदूर रास्ते में जान गवां चुके हैं, ये बहुत दुखद है।

नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी की चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार मजदूरों, गरीबों के लिए कुछ भी नहीं कर पाई है, जो मजदूर पसीना बहाकर देश निर्माण करता था आज वो आंखों से खून बहाकर रो रहा है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago