चलोगे इस राह पर तो सन जायेगे कीचड से पैर, जानिए कहां है फरीदाबाद में यह राह

0
301

आमतौर पर जब कोई घर से बाहर निकलता है तो यह सोचता भगवान के दर्शन हो अगर कीचड के दर्शन हो तो सारा का सारा मूड ख़राब हो जाता है इतना ही नहीं वह अपने स्थानीय पार्षद तथा नेता को अपशब्द भी कहता हुआ निकलता है।

फरीदाबाद नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में कोई न कोई समस्या हमेशा से ही बनी रहती है चाहे वह नालियों के पानी का सड़कों पर आना हो या सड़क की दुर्गति हो है।

चलोगे इस राह पर तो सन जायेगे कीचड से पैर, जानिए कहां है फरीदाबाद में यह राह

ऐसा ही एक मामला जवाहर कॉलोनी से सामने आया है जहां गली नंबर- 6 बिना बारिश के ही गली कीचड से भरी रहती है। यहाँ पिछले करीब 20 दिनों से सीवर ओवरफ्लो के कारण पूरी गली कीचड से भरी हुई है। इस गली के हालात इतने ख़राब है कि लोगों के घरों के सामने ही गंदगी फैली हुई है, जिससे लोग को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या को लेकर आम जन कई बार स्थानीय पार्षद तथा अधिकारी को इसके बारे में सूचित कर चुके है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

चलोगे इस राह पर तो सन जायेगे कीचड से पैर, जानिए कहां है फरीदाबाद में यह राह

दरअसल, सीवर ओवरफ्लो के कारण जवाहर कॉलोनी स्थित यह गली कीचड से भरी हुई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग बचते- बचाते ही वहां से निकलते है। इतना ही नही कभी- कभी सीवर का पानी घरों के अंदर भी घुस जाता है जिससे भी लोगों को काफी परेशानियों झेलनी पड़ती है।

लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों के पास इस बारे में कई शिकायत की जा चुकी है, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

ऐसा में देखना होगा कि स्थानीय पार्षद तथा नगर निगम के अधिकारी कब तक इस समस्या का समाधान कर पाते है और कब तक लोगों को इस समस्या से निजात मिल पाता है।

Written by Rozi Sinha