मनोहर सौग़ात से सँवरेगा फ़रीदाबाद, जिले के 4 चौराहो पर होंगे ये बड़े काम

0
298

फ़रीदाबाद,शुक्रवार- प्रदेश की मनोहर सरकार अब फ़रीदाबाद जिले को भी मनोहर बनाने में जुट गयी है। जिसके चलते शहर के 4 प्रमुख चौराहों को ऐहतिहासिक चौराहों के तर्ज़ पर विकसित किया जाएगा। इस योजना के चलते फ़रीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक साँचा तैयार कर लिया है।

इन चौराहों पर मुख्यतः कृष्ण व अर्जुन, सरदार वल्लभ भाई पटेल, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और महात्मा गांधी की प्रतिमाए लगाई जाएगी। इस योजना पर क़रीब 2 करोड़ रुपये ख़र्च किये जायेंगे। नौ महीनो में शहर का सौंदर्यीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मनोहर सौग़ात से सँवरेगा फ़रीदाबाद, जिले के 4 चौराहो पर होंगे ये बड़े काम

जिले में क़रीब 10 प्रमुख चौराहे है इसमें बीके चौक, हार्डवेयर चौक, नीलम चौक, पटेल चौक, भगत सिंह चौक, प्याली चौक, सारन चौक शामिल है। इनमे बीके, नीलम चौक प्याली और सारन चौक को छोड़ दिया जाए तो सभी चौराहो की हालत ख़राब है। रखरखाव के अभाव में इन चौराहों की सुंदरता धूमिल हो रही है।

शहर को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड को शहर का सौंदर्यीकरण करने का ज़िम्मा मिला है। चार प्रमुख चौराहों की सुंदरता बढ़ाने के लिये टेंडर जारी कर दिया गया है। जल्द ही चौराहे का सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। चौराहे पर पानी ना ठहरे इसके लिए सीवर लाइन डाली जायेगी और पार्क के अंदर पौधे लगाए जाएगे।

मनोहर सौग़ात से सँवरेगा फ़रीदाबाद, जिले के 4 चौराहो पर होंगे ये बड़े काम

11 और 13 फ़ीट की होंगी प्रतिमाए

प्रथम चरण में चार चौराहो पर गन मैटल की प्रतिमाएँ लगायी जायेंगी। गन मैटल कठोर धातु होता है। इस मैटल से बनी प्रतिमाएँ 60-70 साल तक जस की तस रहेगी।

कहाँ लगेगी किसकी प्रतिमाएँ

एनआइटी 5 चौक के समीप आरटीआइ चौक पर कृष्ण द्वारा अर्जुन को उपदेश देते हुए, ओल्ड फ़रीदाबाद के नज़दीक भगत सिंह चौक पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की, अनखीर चौक पर महात्मा गांधी की, पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाएँ लगेगी।

मनोहर सौग़ात से सँवरेगा फ़रीदाबाद, जिले के 4 चौराहो पर होंगे ये बड़े काम


गरिमा मित्तल मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि चार प्रमुख चौराहों के 2 करोड़ रूपये के टेंडर जारी कर दिए गए है। नौ महीनो में काम को पूरा कर लिया जाएगा।

Written By- Sushant Singh Kardam