जरूरतमंदों की मदद और भूखे को भोजन उपलब्ध कराने में मिलता है सुकून : विकास फागना

0
272

एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने अपना जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रभात एन अवेकनिंग संस्था के उन बच्चों के साथ केक काट कर मनाया जो मानसिक रूप से कमजोर होते है।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ अपने जीवन के पल बांटे। उन्होंने सभी को केक खिलाकर बच्चों का दिन यादगार बना दिया।

विकास फागना ने कहा कि वह बचपन से ही माँ-बाप के आदर्श पर चलना सीखा है और माँ-बाप का सपना था की गरीबों की हमेशा मदद करनी चाहिए। उन के आशीर्वाद से आज मैने अपना जन्मदिन उन बच्चों के साथ मनाया जो मानसिक रूप से कमजोर होते है। उन्होंने कहाकि जरूरतमंदों की मदद और भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में जो सुकून मिलता है, वो कहीं नहीं मिल सकता।

जरूरतमंदों की मदद और भूखे को भोजन उपलब्ध कराने में मिलता है सुकून : विकास फागना

उन्होंने कहा कि मेरा भी सपना है कि इन बच्चों का भी जन्मदिन इसी तरह मनाया जायेगा जैसा की सभी लोग अपने परिवार के साथ मनाते है। विकास फागना ने कहाकि वह एक ग्रुप बना रहे है जिसमे ऐसे युवाओं को जोड़ा जायेगा जिनकी सोच गरीबो की मदद करने की हो।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज मैने अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाया और उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपनी सोच बदलकर इस मुहीम में मेरा साथ दे। उन्होंने कहाकि अगर हर इंसान किसी एक भूखे को रोज भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प ले, तो हमारे देश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा।

जरूरतमंदों की मदद और भूखे को भोजन उपलब्ध कराने में मिलता है सुकून : विकास फागना

इस मौके पर उनके सहयोगी मित्र जयंत कौशिक,गौरव फागना,दीपक राजपूत,मोहित मोर अंकित राजपूत,अतुल सिंह,प्यूष सिंह,पारस,लोकेश चौधरी,सौरव देशवाल आदि मौजूद थे।