फरीदाबाद में सर्दी का सितम, बारिश होने की संभावना, जानिये कब मिलेगी सर्दी से राहत

    0
    842

    शहर में सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ठिठुरन वाली सर्दी ने सभी को घरों में कैद करने को मजबूर कर दिया है। परसो खिली धूप के बाद कल सर्दी फिर लौटी तो लोग सिहर गए। कल एकाएक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कई इलाकों में कल सुबह से ही कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से दोपहर बाद हल्की धूप निकली।

    सर्दी लगातार अपना सितम ढा रही है। कल जिले का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

    Delhi Ncr Weather Update Today: Heavy Rain Lashes In Parts Of Delhi Noida  Ghaziabad Gurugram Faridabad Water Logging Traffic Jam - Delhi Weather:  दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश,

    तेज हवा चलने के कारण धूप बेअसर रह रही है। मौसम विभाग के अनुसार बादल भी छाए रहेंगे। हल्की बारिश के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। बृहस्पतिवार के मुकाबले कल तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। आने वाले कुछ दिनों में सर्दी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद है।

    Delhi weather update: Light rain brings respite as temperature dips in  national capital

    कल का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा। फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिनभर लोग ठंड से परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग व कृषि विश्वविद्यालय की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 23 व 24 जनवरी को अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है।

    faridabad cold: फरीदाबाद: धुंध-हवा और बारिश मिलकर लाएंगे कड़ाके की ठंड -  cold wind and rain will bring together cold | Navbharat Times

    बारिश होने से फोग बढ़ने की हलकी उम्मीद है। कल दिनभर लोग ठिठुरते हुए दिखाई दिए। शाम होते ही दोबारा कोहरा पड़ना शुरू हो गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। कई दिनों से जिले में प्रदूषण का स्तर रेड जोन में बना हुआ है। आंकड़े देखें तो शुक्रवार को फरीदाबाद के बाद गाजियाबाद देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया था।