क्राइम ब्रांच ने चोर और अफीम तस्कर को दबोचा, बरामद किए 3500 और 410 ग्राम अफीम

0
292

जिले की विभिन्न क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा। दोनो आरोपियों के पास से 3500 रूपये और 410 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की टीम ने चोरी के जुर्म में आरोपी विक्रम उर्फ विक्की को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 3500 बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति के लिए छोटी-मोटी चोरियां करता है। आरोपी विक्रम उर्फ विक्की पुत्र बेदनी बिहार का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद की त्रिखा कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

क्राइम ब्रांच ने चोर और अफीम तस्कर को दबोचा, बरामद किए 3500 और 410 ग्राम अफीम


वहीं दूसरी ओर क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम ने आरोपी महेश को अवैध अफीम सहित थाना मुजेसर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है . पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी अफीम लेकर बल्लभगढ़ से सरूरपुर की तरफ जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 410 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्राइम ब्रांच ने चोर और अफीम तस्कर को दबोचा, बरामद किए 3500 और 410 ग्राम अफीम

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने किसी ट्रक वाले से यह अफीम ली थी और इसे बेचने ही वाला था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महेश पुत्र यादराम फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। आरोपी विक्रम के पास से 3500 रूपये और आरोपी महेश के पास से 410 ग्राम गांजा बरामद किया है।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से समय समय पर सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ते रहते है।