दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 5000 रूपये

0
235

जिले की क्राइम ब्रांच द्वारा विभिन्न जगहों से दुकान से चोरी करने वाले आरोपी और सरेआम जुआ खेलने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर मलिक की टीम ने दुकान के गल्ले से पैसे चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम रोहित और संजीत का नाम शामिल है। आरोपियों के खिलाफ थाना सारण में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने काम धंधा ना होने की वजह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए ₹5000 बरामद किए गए हैं। आरोपी नशा करने के आदी है और इसी के चलते वह अक्सर दुकानों के गल्लों से पैसे चुराते हैं।

दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 5000 रूपये

आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र कल्याण सिंह, शिवम पुत्र राजेंद्र व संजीत पुत्र जनार्दन हुई है। तीनों फरीदाबाद के संजय कॉलोनी के रहने वाले हैं । आरोपियों को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
इसके अलावा क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने ताश खेलते चार सट्टोरियों को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोहनए विजयए सूरज और जितेंद्र का नाम शामिल है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि थाना सारण क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर जाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 45130रूपये और 52 ताश के पत्ते व हिसाब-किताब की पर्ची बरामद की गई।

दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 5000 रूपये


आरोपियों के खिलाफ थाना सारण में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सोहन पुत्र महावीर वह आरोपी विजय पुत्र कुंदन दोनों पर्वतीय कालोनी के रहने वाले हैं। आरोपी सूरज छपज व आरोपी जितेंद्र जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपियों को गिरफ्तार करके कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।