फ़रीदाबाद/शनिवार:- ग़रीब लोगों के लिए डिपो धारक से राशन लेना आज कल अपनी जान पर मुसीबत मोल लेना हो गया है। हम बात कर रहे है आइपी कॉलोनी के समीप संतोष नगर के की यहाँ डिपोधारक उपभोक्ताओं को पूरा राशन नहीं दे रहे है।
जब उपभोक्ता राशन वितरण को लेकर सवाल पूछते है तो सरकार से कम राशन आने की बात करते है। इस वजह से उपभोक्ताओं को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महामारी के इस काल में लोगों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी ओर डिपोधारक अपनी मनमानी करने पर उतारू है।
संतोष नगर राशन उपभोक्ता सुरेंद्र कुमार, राहुल, गीता देवी व गोविंद का कहना है कि 2 महीने से उन्हें पूरा राशन नहीं मिला है। इसके चलते उन्हें काफ़ी परेशानी हो रही है। डिपोधारक की तरफ़ से राशन वितरण के दौरान 30 किलो गेहूँ की जगह 10 किलो राशन दिया जा रहा है।
जब डिपोधारक से बक़ाया राशन की पूछा जाता है तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाते और बात को टाल देते है। उपभोक्ता जब डिपोधारक की शिकायत करने की बात कहते है तो डिपोधारक उनका राशन कार्ड रद्द करने की बात कहते है। ऐसे में लोग काफ़ी डरे हुए है और कहते है कि इनकी शिकायत कैसे करे।
लोग काफ़ी डरे हुए है और अपना समाधान जल्द से जल्द चाहते है। इस मामले में जब जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इन्स्पेक्टर हिमालय का कहना है कि उनके पास जो भी शिकायत आती है उस पर कार्यवाही की जाती है। संतोष नगर में यह मामला सामने आया है इसकी भी जाँच कराई जाएगी।