नेकी करने के चक्कर में व्यक्ति के गवाया 12 हजार रूपये का फोन, पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
254

नेकी कर दरीया में दाल यह कृतार्थ होता है जिले के एक व्यक्ति पर जिसने एक व्यक्ति की भलाई करने के बारे में सोचा। उक्त व्यक्ति की भलाई के चक्कर में उसको ही हजारों का नुकसान झेलना पड़।
अगर आपसे कोई राहा चलते लोग कहते है कि उनके पास फाले नहीं है उनको किसी के पास फोन करना है तो आप उनको अपना फोन देने से मना कर देना। क्योंकि जिले में आजकल ऐसा गिरोह सक्रिय हो रहा है तो लोगों से फोन करने के बहाने से फोन से बात करने के बाद नकली फोन देकर चले जाते है।

नेकी करने के चक्कर में व्यक्ति के गवाया 12 हजार रूपये का फोन, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सेक्टर 16 पुलिस चैकी में तैनात हेड काॅस्टेबल सतीश से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 17 निवासी संजीव ने बताया कि उनकी एक दुकान है। जिस पर जगु नाम का व्यक्ति काम करता है। जगु फिल्ड में काम करता है। 21 जनवरी को जगु किसी की शिकायत सुलझाने के लिए सेक्टर 16 स्थित एमवीएन स्कूल के पास गए थे। तभी वहां एक व्यक्ति जगु के पास आया कि उनको अपने परिजन को फोन करना है लेकिन उनके पास फोन नहीं है। जिसके चलते जगु ने व्यक्ति की मदद करने के चलते उसको अपना फोन बात करने के लिए दे दिया।

नेकी करने के चक्कर में व्यक्ति के गवाया 12 हजार रूपये का फोन, पुलिस ने दर्ज किया मामला

फोन करने के बाद उक्त व्यक्ति ने जगु को उसका फोन वापिस कर दिया। फोन देने के बाद उक्त व्यक्ति वहां से चला गया। व्यक्ति के जाने के बाद जगु ने देखा कि जो फोन उसको वापिस किया है नकली है। धोखे से चोर उसका असली फोन लेकर चले गए और जगु को नकली फोन दे दिया। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जगु ने बताया कि उसका फोन ओपो एफ 15 कंपनी का है जिसकी कीमत करीब 12 हजार रूपये है। हेडकाॅस्टेबल सतीश ने बताया कि केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।