हरियाणा के इस गांव में खुदाई के दौरान मिला कुछ ऐसा कि लोग आपस में ही भिड़ गए

    0
    213

    आपने ऐसा बहुत सुना होगा देखा भी होगा कि अमूमन खुदाई के दौरान अनेकों चीज़ें मिलती हैं। दरअसल, कैथल में शुक्रवार को पता चला है कि यहां एक पुरानी हवेली में खुदाई के दौरान दो बड़े मटके दबे मिले हैं, जिनमें चांदी के सिक्के भरे हुए थे। पुरानी हवेली की खोदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान चांदी के 103 साल पुराने सिक्के निकलने शुरू हो गए।

    सिक्के मिलने की सूचना पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और जेसीबी के जबड़े से जो जितने सिक्के बटोर पाता, लेकर चला गया। अनुमान है कि यहां लगभग 30 किलो चांदी मिली है। इनमें कुछ सिक्के 1918 के हैं तो काफी सारे इससे भी पुराने है।

    हरियाणा के इस गांव में खुदाई के दौरान मिला कुछ ऐसा कि लोग आपस में ही भिड़ गए

    इसकी सूचना पुलिस को भी मिली, जब तक वह मौके पर पहुंची, तब तक लोग सिक्के लेकर जा चुके थे। जैसे ही मिट्‌टी में पुरानी मुद्रा निकलना शुरू हुई, लोगों की भीड़ टूट पड़ी। जिसके जितना हाथ लगा, लेकर चलता बना। बाद में ग्रामीणों को इकट्ठा कर थाना तितरम पुलिस ने 67 सिक्के लोगों से बरामद कर लिए। घटना कैथल जिले के गांव से सामने आई है।

    हरियाणा के इस गांव में खुदाई के दौरान मिला कुछ ऐसा कि लोग आपस में ही भिड़ गए

    अभी भी बहुत से सिक्के पुलिस को नहीं मिले हैं। हवेली की खोदाई में कितने सिक्के निकले, यह पुख्ता संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। गांव में नाथू राम सेठ की एक पुरानी हवेली है। इसे कुछ ही वक्त पहले पाल नाम के एक व्यक्ति ने खरीद लिया था। इन सिक्कों पर वर्ष 1918 की मुहर लगी है। इनमें एक सिक्का वर्ष 1877 का भी मिला है।

    हरियाणा के इस गांव में खुदाई के दौरान मिला कुछ ऐसा कि लोग आपस में ही भिड़ गए

    इस हवेली को गिराकर नए सिरे से मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए खोदाई की जा रही थी तो जेसीबी चालक मनजीत को अचानक जेसीबी के सामने चांदी के सिक्के दिखाई पड़े। देखते ही देखते हवेली की जमीन से चांदी के कई पुराने सिक्के निकलने लगे। यह सिक्के पुरानी हवेली खोदाई में एक मटकी में थे।