दुकानें खुलने के नियम आते ही फरीदाबाद बाजारों में दिखने लगी रौनक ।

0
481

लॉक डाउन 4 में केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को विभिन्न गतिविधियों को अपने हिसाब से फैसले लेने की छूट का फायदा अद्योगिक़ नगरी को मिलता दिख रहा है । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ब्रीफिंग के अनुसार अब कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़ कर पूरे राज्य सरकार में ऑरेंज ज़ोन की तरह काम किया जाएगा ।

इस दौरान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक यानी 12 घंटे कोंटेनमेंट ज़ोन को छोड़ कर बाकी क्षेत्रों में आर्थिक व व्यावसायिक गतिवधियां सामान्य तौर पर चलेंगी । प्रशासनिक स्तर पर भी सरकार ने दो सुझाव विकल्प भेजे । इसके अनुसार जहां परंपरागत तरीके से एक तरफ की दुकानें खुलेगी और दूसरे दिन दूसरी तरफ की और शहरी विकास प्राधिकरण की मार्केट है , तो वहां ओड इवन की तर्ज पर दुकानें खोली जाए ।

लेकिन जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की अब तक तक सरकार ने ये स्पष्ट किया है कि रेड ज़ोन में भी ऑरेंज ज़ोन की तरह गतिविधियों कि साथ काम होगा।

दुकानदारों से बात करी तो अधिकतर दुकानदारों ने सरकार के इस फैसले का अच्छा बताया ।
कपड़ा मार्केट कि दुकानदारों ने कहा कि उनकी बिक्री साल में केवल दो ही समय सुचारू रूप से होती है एक बार ईद और एक बार दीवाली । इन दो त्योहारों पर दुकानदारों के कपड़ों की बिक्री होती है ।उनके अनुसार ती त्योहार के वक्त दुकानदार खोल दे उसके बाद फिर देश हित की सुरक्षा के लिए महीने बंद करनी पड़े तब भी से अपनी दुकान खुशी खुशी बंद कर लेंगे।

हिंदुस्तान में इन दो त्योहारों पर मार्केट में बिक्री बढ़ जाती है , इसलिए सरकार के इस फैसले से दुकानदार खुश है ।

लेकिन फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है इसलिए दुकानदारों और फरीदाबाद शहर के लोगों को खुद कि सुरक्षा खुद करनी होगी ।सैनिटाइजर मास्क इत्यादि सुरक्षा बनाए रखनी होगी इसी के साथ साथ दुकान पर भीड़ ना लगने से अन्यथा पुलिस प्रशासन इस बंद भी करा सकता है ।

फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव ने भी दुकानदारों को भी चेतावनी दी जाती है कि लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन हुआ तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । हमारा अनुरोध है कि जब तक सरकार की ओर से निर्देश ना आ जाए जल्दबाजी ना करें ऐसे बनाए रखते हुए सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here