अगर आपके पास है यह नोट तो जल्दी बैंक से बदल लें, मार्च से नही चलेंगे

0
471

भारतीय रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने कुछ पुराने नोटों के चलन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. RBI भारतीय बाजार से 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट वापस ले सकती है.

RBI के एजीएम बी महेश ने कहा कि RBI 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर विचार कर रही है।

अगर आपके पास है यह नोट तो जल्दी बैंक से बदल लें, मार्च से नही चलेंगे
अगर आपके पास है यह नोट तो जल्दी बैंक से बदल लें, मार्च से नही चलेंगे

क्या होंगे पुराने नोट:RBI के एजीएम बी महेश के 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने की घोषणा के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इन पुराने नोटों का क्या होगा।

RBI पुराने नोटों को चलन से बाहर करने से पहले उसी कीमत के नए नोट बाजार में जारी करती है. जब बाजार में नए नोट Circulation में आ जाते हैं,

अगर आपके पास है यह नोट तो जल्दी बैंक से बदल लें, मार्च से नही चलेंगे

तब पुराने नोटों को वापस लिया जा सकता है. दो साल पहले देश में फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिहाज से कई कीमतों के नए नोट जारी किए गए थे. अब नए नोट बाजार में चलन में आ चुके हैं,

इसलिए फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिए RBI पुरानी सीरीज के कई नोट वापस ले सकती है. जब भी इन पुराने नोटों के चलन पर रोक लगेगी, तब लोगों को ये पुराने नोट बैंक में जमा करने का समय दिया जाएगा.

अगर आपके पास है यह नोट तो जल्दी बैंक से बदल लें, मार्च से नही चलेंगे
अगर आपके पास है यह नोट तो जल्दी बैंक से बदल लें, मार्च से नही चलेंगे

इन पुराने नोटों की कुल कीमत व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी अथवा उसे उसी कीमत के नए नोट दे दिए जाएंगे।