चोरी करने वाल 5 आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया

0
289

विभिन्न जगहों पर क्राइम ब्रांच द्वारा चोरी के आरोप में 5 आरोपियों को पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की टीम ने चोरी के जुर्म में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अदीब व अजरुदीन का नाम शामिल है
आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन मुकदमों के तहत 22 किलो तांबा, 18 किलो पीतल, 2 एलॉय व्हील, 1 गैस सिलेंडर और गाड़ी की 1 बैटरी बरामद की गई है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और किराए के मकान में यहां पर रह रहे थे। गलत संगत में पड़कर यह शराब के आदी हो गए और शराब के खर्चे के लिए चोरियां करनी शुरू कर दी। आरोपी अदीब सूर्य विहार का रहने वाला है वहीं अजरुदीन बसंतपुर में रह रहा था। आरोपियों को अदालत में पेश करके करके जेल भेज दिया गया है

चोरी करने वाल 5 आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया

इसके अलावा पुलिस चैकी संजय कॉलोनी प्रभारी उप निरीक्षक रामबीर की टीम ने तीन आरोपियों विजय विक्रम और नवीन को दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 20 जनवरी की रात संजय कॉलोनी पक्की पुलिया के पास स्थित शिकायतकर्ता संतोष की मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर वहां से मोबाइल चोरी किए थे।
आरोपियों के खिलाफ थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। चोरी करते समय आरोपियों का एक मोबाइल दुकान में ही रह गया था। पुलिस जांच के दौरान मोबाइल मालिक को ट्रेस करके आरोपियों की धरपकड़ की गई।

चोरी करने वाल 5 आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया


आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दस मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनका एक और साथी अभी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। आरोपी विजय पुत्र नरेश, विक्रम उर्फ बिट्टू पुत्र पासवान व नवीन पुत्र नरेश तीनों संजय कालोनी के रहने वाले हैं।
आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।