एक और देहव्यापार कांड में नाम आया ओयो होटल का, शहर का यह होटल था शामिल

0
886

जिले में जगह जगह रिहायशी इलाकों में ओयो होटल चल रहे है। जिसको लेकर कई बार सेक्टरवासियों से लेकर आरडब्ल्यूए की ओर से इन होटलों को बंद करने के लिए शिकायत दी है। लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है।

इसी के चलते शनिवार को देर शाम सेक्टर 10 स्थित दीप प्लाजा ओयो होटल में चल रहे देहव्यापार का पुलिस के द्वारा पर्दाफाश किया गया। जिसमें होटल मेनेजर के साथ चार लड़कियों को गिरफ्तार किया गया।

एक और देहव्यापार कांड में नाम आया ओयो होटल का, शहर का यह होटल था शामिल


सेक्टर 11 पुलिस चैकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि सेक्टर 10 स्थित दीप प्लाजा की पहली व दुसरी मंजिल पर बने ओयो होटल में अकसर लड़कियां आती है। उन्होंने बताया कि होटल के पीछे की तरफ बनी बैलरी में खडी होकर गली मोहल्ले से गुजरने वाले आदमियों की तरफ अश्लील ईशारे करती है।

एक और देहव्यापार कांड में नाम आया ओयो होटल का, शहर का यह होटल था शामिल

जिसके चलते वहां से गुजरने वाली अन्य औरतों व लोगों को शर्म से सिर झुकाकर गुजरना पड़ता है। सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा टीम का गठन किया गया।

टीम ने होटल की पीछे वाली साइड पर पहुंचे तो पाया कि ओयो गेस्ट हाउस के पहली मंजिल पर कुछ लड़कियां खड़ी होकर ओन जाने वालेे व्यक्तिायों को देखकर उनकी तरफ अश्लील बाते व ईशारे कर रही थी।

एक और देहव्यापार कांड में नाम आया ओयो होटल का, शहर का यह होटल था शामिल

जोकि उनकी टीम को देख कर अंदर चली गई। जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा होटल मैनेजर दीपक से उन लड़कियों के बारे में पूछताछ की गई। दीपक के होटल में उन लड़कियों की किसी प्रकार से कोई एंट्री नहीं थी। साथ उन लड़कियां का होटल में ठहरने का कोई संदर्भ भी उन्हें नहीं मिला।

जिसके बाद पुलिस के द्वारा होटल मेनेजर दीपक व अन्य चार लड़कियों पर होटल की गैलरी में खड़े होकर अश्लील बाते व ईशारे करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।