करिश्मा नाम की लड़की इगलास तहसील के गांव हस्तपुर में रहती है. उसने डीएमऑफिस का रुख किया और अपनी समस्या बताई. उसने कहा कि उसके गांव की सड़क का हाल खस्ता है और उसकी शादी के दिन बारात को आने में काफी परेशानी होगी.
सड़क में कीचड़ भर जाता है और उससे निकलने में दिक्कत होती है. अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह ने मामले की सुनवाई की और सड़क निर्माण का आदेश दिया. उन्होंने बताया, करिश्मा ने अपनी एप्लीकेशन में लिखा है कि उसकी शादी 27 फरवरी को है और गांव की सड़क खराब है. इस वजह से बारात आने में काफ़ी कठिनाई होगी.
उन्होंने कहा कि मनरेगा या किसी अन्य योजना के तहत सड़क बना दी जायेगी.करिश्मा के घर तक बारात आने के लिए उचित रास्ता नहीं है, तो वह सड़क बनाने की मांग करते हुए ऑफ़िस पहुंच गई. लड़की की समस्या को कलेक्टर साहब ने सुना और फ़ौरन अधिकारियों को बारात आने से पहले सड़क निर्माण का आदेश दे दिया.
डीएम साहब ने करिश्मा की तारीफ की और कहा कि लोगो मे लगातार जागरूकता बढ़ रही है। करिश्मा को देखकर ओर लोगो मे भी जागरूकता बढ़ेगी। जनता किसी भी समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास आ सकती है। आखिरकार अधिकारी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ही तो है।