गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त यशपाल ने किया ध्वजारोहण

0
271

फरीदाबाद- जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल रविवार को उपायुक्त सेक्टर-12 स्थित परेड ग्राउंड में हुई। उपायुक्त यशपाल ने ध्वजारोहरण किया तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उनके साथ सहायक पुलिस आयुक्त सैंट्रल सतपाल यादव भी उपस्थित थे।

इससे पहले उपायुक्त ने युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर शहीदों को याद किया। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। इसके साथ ही भारत स्वतंत्र गणराज्य बन गया और देश में कानून का राज स्थापित हो गया।

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त यशपाल ने किया ध्वजारोहण

प्रति वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह को जोश व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बार हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जो प्रात: 09:58 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। इससे पहले मुख्य अतिथि युद्ध स्मारक भी पुष्प अर्पित करेंगे।

उपायुक्त ने फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान बच्चों का पीटी शो, सूर्य नमस्कार, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण किया तथा समारोह के सफल आयोजन के संबंध में अधिकारियों व टीम इंचार्ज को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिस भी कार्यक्रम की प्रस्तुति समारोह में होनी है, उसकी गुणवत्ता व समय पर विशेष ध्यान दिया जाए।

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त यशपाल ने किया ध्वजारोहण

बच्चों का अनुशासन समारोह की समाप्ति तक बना रहना चाहिए। किसी भी कार्यक्रम में ज्यादा अंतराल नहीं आना चाहिए। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व एसीपी रमेश गुलिया कर रहे हैं।

हरियाणा पुलिस पुरुष टीम के इंचार्ज पीएसआई नरेश कुमार, होम गार्ड की टुकङी के इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, एनसीसी टुकङी के इन्चार्च कैडेट सागर हुड्डा, सेंट जान ब्रिगेड की टुकड़ी के इंचार्ज कमांडर रवि कुमार मिश्रा, सेंट जान ब्रिगेड गल्र्स की टुकड़ी का नेतृत्व कमांडर सीमा, स्काउट्स गाइड्स टीम के इन्चार्च सुमित यादव व गल्र्स स्काउट्स गाइड्स की इंचार्ज विनीता रही।

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त यशपाल ने किया ध्वजारोहण

गाईड टुकड़ी की इंचार्ज ग्रुप कैप्टन पिंकी, हिंदुस्तान स्काउट्स के इंचार्ज कैप्टन अंकुर, व हिंदुस्तान गाईड की इंचार्ज कैप्टन यशोदा रही। प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकङी का नेतृत्व कैप्टन अमन कर रहे हैं। कार्यक्रम में देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। जिसमें छह स्कूलों ने अपनी प्रस्तुती दी।

इनमें से हरियाणवी नृत्य के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर-3 एनआईटी, गुजराती नृत्य के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर-5 एनआईटी व राजस्थानी नृत्य के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की टीमों को फाईनल प्रस्तुती के लिए रखा गया।

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त यशपाल ने किया ध्वजारोहण

इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान, सीटीएम मोहित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतिन्द्र कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।