हरियाणाा में डिजिटल होंगे वोटर कार्ड, आज से ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

    0
    255

    वोटर आईडी कार्ड अब डिजिटल कार्ड होंगे। डिजिटल के इस दौर में अब डिजिटल वोटर आईडी कार्ड से जनता खुश नज़र आ रही है। वोटर आईडी कार्ड अब डिजिटल होने जा रहा है। भारतीय चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-ईपीआईसी इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र शुरू करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार डिजिटल ईपीआईसी पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा से पहले देशभर के मतदाताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

    डिजिटल वोटर कार्ड को आप डाउनलोड कर सकते हैं और हर समय अपने पास रख सकते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग मतदाताओं को डिजिटल वोटर कार्ड का तोहफा देने जा रहा है।

    Voter ID Can be Availed in a Coloured Format Now | Here's How

    भारत में लगातार डिजिटल युग बढ़ता जा रहा है। लोग डिजिटल के प्रति जागरूक भी होने लगे हैं। डिजिटल वोटर आईडी को मतदाता वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेगा। साथ ही इसे डिजी लॉकर में भी सेव कर सकेगा। हाल ही में हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में बढ़े वोटरों को यह सुविधा मिलेगी। एक फरवरी से सभी मतदाताओं को यह सुविधा मिलने लगेगी।

    Voter ID cards to go digital on Monday: How to download? All you need to  know

    मोदी सरकार जब से आयी है वो लगातार डिजिटल को बढ़ावा देती जा रही है। अगर अब देखें तो अब वोटर आइडी को मोबाइल में ही सुरक्षित किया जा सकेगा। चुनाव आयोग मतदाता दिवस पर ई-ईपिक एप की शुरुआत करेगा। इसके जरिए आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन जनरेट किए जा सकेगा।

    The Election Commission: Election Commission toys with idea of digital  voter ID card - Latest News | Gadgets Now

    डिजिटल वोटर कार्ड के ज़रिये अब कहीं भी किसी भी समय आप अपना पहचान पत्र किसी को भी दिखा सकते हैं। आप डिजिटल वोटर आईडी को मतदाता वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।