हरियाणा रोडवेज में बदल जाएगा सफर का तरीका, अब इस प्रकार मिलेगी टिकट

    0
    764

    रोडवेज में अब सफर करने का तरीका बदलने जा रहा है। अब आप ई टिकट के ज़रिये रोडवेज में सफर कर सकते हैं। दरअसल, रोडवेज ने घाटे से उबरने के लिए एक योजना तैयार की है। अब बस में यात्रा करने वाले यात्रियों का हरियाणा नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड बनाया जाएगा। इस योजना को छह महीने में अमलीजामा पहनाया जाएगा।

    स्मार्ट कार्ड के साथ – साथ अब ई टिकट के ज़रिये भी लोग इसमें सफर कर सकेंगे। योजना लागू होने पर बसों में सफर करने वाले यात्रियों को ई-टिकट की सुविधा मिल जाएगी।

    E-ticketing for Haryana roadways buses | Hindustan Times

    डिजिटल के ज़माने में अब ई-टिकट का ट्रेंड चलना देश के लिए अच्छा है। जल्दी ही इस योजना को लागू करने के लिए निविदा आमंत्रित की जाएंगी। ई-टिकट से जनता को सुविधा मिलेगी। रोडवेज की बसों में अब तक कंडक्टर ही टिकट काट कर बांटते हैं। कई बार कंडक्टर यात्रियों को खुले पैसे नहीं देते और कभी-कभी टिकट ही नहीं देते हैं।

    5 new Gurugram buses to have GPS and e-ticket facility | Gurgaon News -  Times of India

    काफी बसों में कंडक्टर टिकट बांट कर ही फाड़ देते हैं। टिकट के फट जाने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि यात्रियों और कंडक्टर के बीच अकसर झगड़ा होने की घटनाएं सामाने आती रहती हैं। कंडक्टर द्वारा टिकट वितरण में धांधलेबाजी करने से विभाग को करोड़ों रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है।

    Haryana Roadways - Wikipedia

    हरियाणा रोडवेज ही नहीं बल्कि देश के तमाम रोडवेज भी घाटे में चल रहे हैं। लेकिन आपको बात दें, अब विभाग ने मेट्रो की तर्ज पर यात्रियों को एनसीएमसी कार्ड शुरू करने की योजना बनाई है। ये योजना राजस्थान परिवहन निगम की बसों में पहले से ही लागू है।