मां ने डाटा, रात को साइकिल चलाकर 100 किमी दूर पहुंची 10 वर्षीय बच्ची, कुछ इस तरह लगा पता

    0
    293

    बच्चे तो बच्चे ही होते हैं। हम उन्हें कितना भी डांट लें लेकिन यह पता नहीं लगा सकते कि कौनसी बात से वह आहत हो गए हैं। कुछ ऐसा ही मामला हरियाणा के हिसार से सामने आया है। यहां के सेक्टर-14 से रविवार शाम करीब छह बजे लापता हुई 10 वर्षीय बच्ची प्रियंका सोमवार दोपहर करीब 12 बजे रोहतक में मिली। यह बच्ची रोहतक में पुराना रोहतक-हिसार रोड पर नहर के पास इंडस्ट्रियल एरिया में कार सवार रोहतक निवासी शेखर पाठक को दिखी थी।

    काफी बार हम बच्चों को कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जहां हम यह नहीं सोचते कि बच्चे की प्रक्रिया इस पर क्या होगी। हिसार से 10 वर्षीय लड़की लापता हुई थी। शाम को पांच बजे संतरिया रंग की कैप, हरा कोट, नीली पजामी पहने नीले रंग की रेंजर साइकिल लेकर घर से निकली थी।

    मां ने डाटा, रात को साइकिल चलाकर 100 किमी दूर पहुंची 10 वर्षीय बच्ची, कुछ इस तरह लगा पता

    साईकिल लेकर निकली बच्ची 100 किलोमीटर दूर पहुंच गयी। जब से बच्ची गायब थी सभी घर वाले परेशान थे। बच्ची रोहतक में हिसार रोड पर साइकिल हाथ में लिए पैदल चल रही थी। उस दौरान शेखर ने व्हाट्सएप पर वायरल हुई इस बच्ची की फोटो को देखा तो इसे पहचानते हुए तुरंत इस के नाम से आवाज लगाई।

    मां ने डाटा, रात को साइकिल चलाकर 100 किमी दूर पहुंची 10 वर्षीय बच्ची, कुछ इस तरह लगा पता

    शेखर परिवार वालों के लिए भगवान से कम साबित नहीं हुआ। बच्ची परिवार वालों ने शेखर का धन्यवाद किया है। बच्ची ने शेखर को पूछताछ में बताया था कि वह रास्ता भटक गई थी और उसकी साइकिल पंक्‍चर हो गई है। शेखर को बच्ची ने कहा वह पंक्चर लगवाने के लिए दुकान ढूंढ रही है। उस दौरान शेखर ने बच्ची को अपने पास बिठा लिया और व्हाट्सएप पर वायरल फोटो के साथ दिए नंबर पर वीडियो कॉल कर उसके परिजनों से बच्ची की बात करवाई।

    मां ने डाटा, रात को साइकिल चलाकर 100 किमी दूर पहुंची 10 वर्षीय बच्ची, कुछ इस तरह लगा पता

    बच्ची की आवाज़ सुन घर वालों के लिए ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। बच्‍ची साइकिल चलाकर रोहतक पहुंच गई। मगर इस बात में कितनी सच्‍चाई है इसकी जांच की जा रही है। बच्‍ची रात भर कैसे साइकिल चलाती रही इस बारे में पता किया जा रहा है।