जिले में प्रदूषण के स्तर कम होने का नाम नही ले रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार ख़राब श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार को भी फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 336 दर्ज किया गया। सुबह व शाम के समय आसमान में स्मॉग छाया रहा, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी भी महसूस हो रही है।
जिले की हवा पिछले दो दिनों से काफी ख़राब बनी हुई है। अगर शहर के अलग- अलग क्षेत्रों के एक्यूआई की बात की जाए तो सेक्टर- 16 क्षेत्र सबसे प्रदूषित रहा। यहां का एक्यूआई 364 दर्ज किया गया। एनआईटी क्षेत्र का एक्यूआई 303 दर्ज किया गया है। बल्लबगढ़ क्षेत्र की हवा भी प्रदूषित हो गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी सूची के अनुसार बल्लबगढ़ का एक्यूआई 258 दर्ज किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी दिनेश ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर कम होने की संभावना है। बोर्ड प्रदूषण संबंधित गतिविधियों पर नजर बन बनाए हुए है।
जिले में अगले दो दिनों का कहर लगातार जारी है। सोमवार को भी शीतलहर का सितम जारी रहा, हालांकि सूर्य देवता ने दर्शन तो दिए परन्तु शीतलहर का असर धूप पर भारी रहा। शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 16 सेग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम में उतार- चढ़ाव आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2- 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है।
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फ़बारी के कारण एनसीआर में शीतलहर चल रही है। बीते दिन गुनगुनी धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। बच्चें पार्कों में मस्ती करते, झूला झूलते हुए नजर आए। आगामी दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नही है।
वही आज की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक सेक्टर- 16 का एक्यूआई 25, बल्लबगढ़ का एक्यूआई 178 और एनआईटी का एक्यूआई 470 बना हुआ है।
Written By Rozi Sinha