आज से हरियाणा का हर विश्वविद्यालय और कॉलेज बने तंबाकू मुक्त, जानिये सरकार का नया आदेश

    0
    193

    युवाओं में ट्रेंड बना तंबाकू गुटखा अब हरियाणा के कॉलेजों में बंद होने जा रहा है। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को 26 जनवरी से तंबाकू मुक्त बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। 26 जनवरी देश के लिए काफी बड़ा दिन है। उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों व निजी विश्वविद्यालयों, सभी सरकारी, एडेड व स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों को 26 जनवरी तक तंबाकू मुक्त बनाने का प्रयास शुरू कर दें। 

    हरियाणा के युवाओं के लिए इस से बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है। प्रदेश के विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए संस्थानों के कैंपस में स्लोगन लिखे जाएंगे। साथ ही नोडल ऑफिसर नियुक्त कर तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाएगा।

    जागरूकता अभियान में हरियाणा का शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित कर अहम भूमिका निभाएंगे। इसके लिए सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छात्रों को जागरुक किया जाएगा। ट्विटर पर इसके बारे में घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए दीवारों पर तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में स्लोगन लिखा जाएगा।

    तंबाकू सेहत और जान दोनों के लिए काफी खतरनाक बताया जाता है। हरियाणा के सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय आगामी 26 जनवरी, 2021 से तंबाकू-फ्री हो जाएंगे। भारत में तमाम यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में खुले आम तंबाकू का सेवन करते हुए देखा जा सकता है। इनमें से तमाम स्टूडेंट्स इससे होने वाले खतरे के बारे में नहीं जानते।

    बहुत से कॉलेजों में तो तंबाकू कैंटीन में भी बिकता है। विद्यार्थियों को अब जागरूक होना होगा। ऐसी हलचल भी महसूस की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में कॉलेज खोल दिए जाएंगे।