UGC NET JUNE 2020, ICAR JUNE 2020, की पंजीकरण तिथियाँ एक बार फिर बढ़ी- जानिये पंजीकरण की नई तिथियाँ-

0
459

CSIR NET JUNE 2020, UGC NET JUNE 2020, ICAR JUNE 2020, की पंजीकरण तिथियाँ एक बार फिर बढ़ी- जानिये पंजीकरण की नई तिथियाँ-
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी-
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एक ऐसी संस्था है जो पिछले कई वर्षों से देश में तमाम तरह की परीक्षाओं को आयोजित कराती है|

इन सभी परीक्षाओं में NET, CSIR, ICAR, NEET, CMAT,GPAT जैसी परीक्षाएँ सम्मलित हैं| पहले यह सभी परीक्षाएँ CBSE के द्वारा कराई जाती थी परंतु अब इन सभी परीक्षाओं का जिम्मा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी का है|


जानिये नई तिथियाँ-
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने एक बार फिर जून में होने वाली UGC NET, ICAR, CSIR परीक्षाओं की पंजीकरण तिथियों को बढ़ा दिया है| इस बात से हम सभी परिचित हैं कि इस समय पूरा देश महामारी से लड़ रहा है| महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है| जिस कारण अनेकों छात्रों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है|

छात्रों की और छात्रों के अविभावकों की गुहार को मद्देनजर रखते हुए जो परीक्षाएँ राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अंतर्गत आती हैं उन सभी परीक्षाओं की पंजीकरण तिथियों को बढ़ा दिया गया है, जिससे छात्रों को पंजीकरण करने के लिए और परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया है| बता दें कि इससे पहले भी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी पंजीकरण की तिथियों को बढ़ा चुका है| इससे पहले NET और CSIR-NET JUNE 2020 परीक्षाओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर 16 मई कर दिया गया था और अब एक बार फिर इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है|

परीक्षा : (UGC-NET)-JUNE 2020
नई तिथियां : 16th मार्च 2020 To 31st मई 2020
पुरानी तिथियां : 16th मार्च 2020 To 16th मई 2020

परीक्षा -(ICAR-NET)-JUNE 2020
नई तिथियाँ -1st मार्च 2020 To 31st मई 2020
पुरानी तिथियां- 1st मार्च 2020 To 15th मई 2020

परीक्षा – (CSIR-NET)-JUNE 2022
नई तिथियाँ – 16th मार्च 2020 To 31st मई 2020
पुरानी तिथियां -16th मार्च 2020 To 15th मई 2020

परंतु अभी परीक्षाओं की तिथियों को लेकर किसी भी प्रकार की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से नहीं की गई है|

Written By -Prashant Garg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here