कोविद के दौरान अच्छा प्रर्दशन करने पर स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों को किया सम्मानित

0
220

साल 2020 महामारी से भरा हुआ साल रहा। महामारी से लड़ाने के लिए सबसे अहम योगदान स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया गया। जिसको लेकर मंगलवार को सेक्टर-12 के हैलीपैड मैदान में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद को हरियाणा राज्य में उच्च स्तर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने पर जिले के सीएमओ डाॅक्टर रणदीप सिंह पुनिया को सम्मानित किया गया।

कोविद के दौरान अच्छा प्रर्दशन करने पर स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों को किया सम्मानित

इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोविद दौरान बीके अस्पताल में सेवाएं देने के लिए पीएमओ डाॅक्टर सविता यादव, कोविद 19 के संक्रमण को रोकने के लिए जांच शिविर का आयोजन करने पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर संजीव भगत, महामारी के दौरान उपभोग्य सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर सीनियर टेक्निशियन आॅफिसर राकेश, संक्रमण को रोकने के लिए डिप्टी सीएमओ डाॅक्टर राम भगत, जिले में आने वाले सभी श्रमिक व विदेशी यात्रियों की जांच में अहम भूमिका निभाने पर डिप्टी सीमएओ डाॅक्टर राजेश श्योकंद, फरीदाबाद, यूपी, दिल्ली व राजस्थान में पीएमडीटी एक्ट के अंतर्गत कुल 15 सफल छापेमारी करने पर डिप्टी सीएमओ डाॅक्टर हरिश आर्य, महामारी के दौरान आईसीयू एंव आईसोलेशन वार्ड में सेवाएं देने के लिए एसएमओ डाॅक्टर हरजिंद्र सिंह, डाॅक्टर राखी, डाॅक्टर दिनेश, पीएमओ डाॅक्टर विनय गुप्ता और सिविल डिस्पेंशरी के डाॅक्टर शिवाली को सम्मनित किया गया।

कोविद के दौरान अच्छा प्रर्दशन करने पर स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों को किया सम्मानित

इस अवसर पर सीएमओ डाॅक्टर रणदीप सिंह पुनिया ने कहा कि उनके स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर महामारी से लड़ने को तैयार है। महामारी से लड़ने के लिए सरकार की ओर से कोवैक्सीन लगाई जा रही है। उस कार्य को भी पूरी इमानदारी से पूरा किया जाएगा। वहीं पीएमओ डाॅक्टर सविता यादव ने कहा कि उनके द्वारा बीके अस्पताल में जो सेवाएं महामारी के दौरान शुरू की गई है उनको अब सुचारू रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीके अस्पताल में कुछ नई मशीने आने वाली है जिसके बाद अस्पताल की सेवाएं ओर भी बहेतर हो जाएगी।