कोरोना से जंग में उद्यमी निभा रहे अहम भूमिका, एफआईए अध्यक्ष ने लगवाई कोवैक्सीन की दूसरी डोज

0
210

महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के उद्यमी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष व सी दास ग्रुप के चेयरमैन बीआर भाटिया व उनके अनुज व सी दास ग्रुप के निदेशक विपिन भाटिया ने मंगलवार को एनआईटी.3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।
समाजसेवा में सक्रिय रहने वाले एफआईए अध्यक्ष बीआर भाटिया ने वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित रहने और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया है।

कोरोना से जंग में उद्यमी निभा रहे अहम भूमिका, एफआईए अध्यक्ष ने लगवाई कोवैक्सीन की दूसरी डोज

बी आर भाटिया ने बताया कि उन्होंने करीब 30 दिन पहले वैक्सीन की पहली डोज ली थी। अब उन्होंने दूसरी डोज भी ले ली है। उन्होंने कहा कि लोग अपने दिलों दिमाग से दवा को लेकर बनी भ्रांतियों को निकाल कर वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इस दौरान उनके साथ उद्यमी अरुण आनंद भी मौजूद थे। उनका कहना है कि महामारी से अगर अपने देश को बचाना है तो कोवैक्सीन ही एक मात्र इसका इलाज है। इसलिए यह वैक्सीन हर किसी को लगवानी चाहिए।

कोरोना से जंग में उद्यमी निभा रहे अहम भूमिका, एफआईए अध्यक्ष ने लगवाई कोवैक्सीन की दूसरी डोज

जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को कोवैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी हैं। जल्दी ही उनका जिले के करीब 25 हजार स्वास्थ्यकर्मी को पहली डोज लग जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके बाद उनके परिवार के द्वारा भी पहली डोज लग चुकी है। जल्दी ही उनके द्वारा दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। अभी तक उनको व उनके परिवार को कोई परेशानी नहीं हुई है।
सी दास ग्रुप के निदेशक विपिन भाटिया ने भी बताया कि को.वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद उन्हें किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और मंगलवार को उन्होंने भी दूसरी डोज लगवाई है। उन्होंने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्टाफ को महामारी के दौर में लोगों की सेवा करने के लिए धन्यवाद भी दिया।